जबलपुर।अवैध रूप से मंदिर स्थापित कर नियम विरुद्ध गतिविधियां संचालित किये जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी. याचिका की सुनवाई हाईकोर्ट जस्टिस संजीव सक्सेना तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने अनावेदकों को जवाब पेश करने के लिए समय प्रदान करते हुए अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद निर्धारित की है.
जबलपुर की एमपीईबी कॉलोनी का मामला
याचिकाकर्ता अनुराग सक्सेना की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि एमपीईबी कॉलोनी में लगभग 3 सौ परिवार रहते हैं. कॉलोनी से लगा हुआ 90 प्रतिशत एरिया ग्रीन बेल्ट या वन विभाग में आता है. सुरेश कुमार अय्यर ने सरकारी जमीन पर सिध्द हनुमान मंदिर का निर्माण किया है. मंदिर में अत्याधिक तीव्र आवाज में लाउड स्पीकर बजाया जाता है. इसके अलावा उन्होंने मंदिर में पास ही सांची पार्लर का टपरा रख लिया है. टपरे से सिगरेट, गुटखा सहित अन्य नशीले सामान बेचा जाता है.
ALSO READ: |