जबलपुर।मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2018 में हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीचर्स की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. लेकिन उस समय ईडब्ल्यूएस आरक्षण का प्रावधान नहीं था. इसके अगले साल केंद्र सरकार ने संविधान में बदलाव कर ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण लागू कर दिया. इस मामले में कुछ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार को ये आदेश दिया.
केंद्र सरकार ने 2019 में दिया ईडब्लूएस को आरक्षण
जबलपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने इस मामले में याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ईडब्लूएस की विषय सहित सूची बनाकर पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट बनाएं और उन्हें स्कूलों में नियुक्ति करें. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार ने संविधान में संशोधन 14 जनवरी 2019 को किया. इसके तहत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होगा. अब इसका लाभ मिलना चाहिए. याचिका में ये कहा गया कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए थे.
ALSO READ: |