मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP हाई कोर्ट का अहम आदेश- शिक्षक भर्ती में EWS के अभ्यर्थियों की लिस्ट बनाकर नियुक्त पत्र दें - mp ews reservation

MP High Court Order : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने एक अहम आदेश में राज्य सरकार को आदेश दिया है कि साल 2018 की शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दें. कोर्ट ने कहा कि ये काम डेढ़ माह के अंदर कर लें.

MP High Court Order
शिक्षक भर्ती में EWS के अभ्यर्थियों की लिस्ट बनाकर नियुक्त पत्र दें

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 7:13 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2018 में हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीचर्स की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. लेकिन उस समय ईडब्ल्यूएस आरक्षण का प्रावधान नहीं था. इसके अगले साल केंद्र सरकार ने संविधान में बदलाव कर ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण लागू कर दिया. इस मामले में कुछ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार को ये आदेश दिया.

केंद्र सरकार ने 2019 में दिया ईडब्लूएस को आरक्षण

जबलपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने इस मामले में याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ईडब्लूएस की विषय सहित सूची बनाकर पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट बनाएं और उन्हें स्कूलों में नियुक्ति करें. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार ने संविधान में संशोधन 14 जनवरी 2019 को किया. इसके तहत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होगा. अब इसका लाभ मिलना चाहिए. याचिका में ये कहा गया कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए थे.

ALSO READ:

जबलपुर से महिला व उसकी दो बेटिया लापता, हाईकोर्ट का पुलिस को आदेश- दो सप्ताह के अंदर पेश करें

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने पूछा- दो माह के लिए कैसे जारी किए बसों के अस्थाई परमिट, अवमानना नोटिस जारी

पुनरीक्षण याचिका के लिए सरेंडर करना आवश्यक नहीं

हाईकोर्ट जस्टिस विशाल धगट ने अहम आदेश में कहा है कि आपराधिक पुनरीक्षण याचिका दायर करने के लिए आवेदक को आत्मसमर्पण करना आवश्यक नहीं है. एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा कि सीआरपीसी की धारा 397 के तहत पुनरीक्षण आवेदन पर विचार करने पर कोई रोक नहीं है. उच्च न्यायालय सजा को यथावत रखने या निलंबित करने का आदेश जारी कर सकता है. याचिकाकर्ता संजय नगाइच की तरफ से ये पुनरीक्षण याचिका दायर की गयी थी. याचिका में अपील की सुनवाई के दौरान निचली अदालत द्वारा सजा में बढोत्तरी किये जाने को चुनौती दी गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details