अशोकनगर।भोपाल और विदिशा में अच्छी बारिश होने के कारण राजघाट डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण रविवार को राजघाट डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं. बताया जा रहा है की यह गेट खोलने के बाद निकासी पानी से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले पुल पर पानी आने की संभावना भी बनी हुई है.
अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र में आने वाले महारानी लक्ष्मीबाई 'राजघाट बांध' के 8 गेट रविवार को खोल दिए गए हैं. भोपाल-विदिशा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर का दबाव कम करने के लिए राजघाट बांध के गेटों को खोला गया है. हालांकि इन गेटों से निकलने वाले पानी से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले ब्रिज तक भी पानी पहुंच सकता है. जिसके बाद मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा.
इन क्षेत्र में हुई बारिश से बड़ा जलस्तर
भोपाल, विदिशा, रायसेन, बासौदा और बीना सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है. जिसके कारण राजघाट डैम में पानी पहुंच रहा था. इस पानी के दबाव को कम करने के लिए बांध के 8 गेट खोले गए हैं. जिसमें से लगभग 84 हजार 700 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें की इस बांध के पानी में 2 लाख क्यूसेक प्रति सेकंड से जल स्तर में इजाफा हो रहा था.
मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश का संपर्क
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए चंदेरी से होते हुए ललितपुर तक राजमार्ग है. जिस पर पुल बना हुआ है. राजघाट बांध से निकलने वाले पानी के कारण पुल पर पानी आ जाता है. यदि इसी तरह लगातार वारिस इन क्षेत्रों में जारी रही. तो इस पुल पर भी पानी आ जाएगा. जिसके कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पर आवागमन बाधित होगा.