मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गर्ल्स हॉस्टल बने दारु और अय्याशी का अड्डा, हालात सुधारने मोहन सरकार का प्लान तैयार - MP government hostels

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 2:37 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 2:44 PM IST

ग्वालियर के गर्ल्स हॉस्टल से फिल्मी स्टाइल में हुई किडनेपिंग के बाद मोहन यादव सरकार सख्त है. अब पूरे प्रदेश के गर्ल्स हॉस्टल की सघन तरीके से निरीक्षण करने की तैयारी सरकार ने की है. इसके लिए आईएएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये अफसर प्रदेश भर में औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करेंगे.

MP government hostels
गर्ल्स हॉस्टल्स की हालत सुधारने का जिम्मा आईएएस अफसरों को सौंपा (ETV BHARAT)

भोपाल।इंदौर के चोरल आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल के बाद ग्वालियर बालिका गृह की एक लड़की को अगवा किए जाने की घटना से हड़कंप है. अब राज्य सरकार ने प्रदेश भर के सरकारी हॉस्टल की निगरानी की जिम्मेदारी 19 आईएएस अधिकारियों को सौंपी है. ये अधिकारी जिलों में संचालित होने वाले हॉस्टल का औचक निरीक्षण करेंगे. वहां रहने वाले छात्र-छात्राओं से फीडबैक लेंगे. वहां पाई जाने वाली कमियों की रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी. इसके आधार पर राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. एक आईएएस अधिकारी को 3 से लेकर 5 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अफसरों को 2 माह में 3 दिन औचक निरीक्षण का जिम्मा

आईएएस अधिकारियों को संबंधित जिलों के अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और सामान्य छात्रावासों, आश्रम में 2 माह में कम से कम तीन दिन औचक निरीक्षण करना होगा. इस दौरान इनमें पाई जाने वाली कमियों, सुविधाओं को बेहतर बनाने और इनके बेहतर संचालन के संबंध में सुझाव और प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित विभाग को सौंपना होगा.

लगातार आ रही गड़बड़ियों की शिकायतें

प्रदेश के सरकारी हॉस्टल्स में लगातार गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही हैं. खासतौर से गर्ल्स हॉस्टल्स और बालिका गृह में लगातार चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों इंदौर के चोरल आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल का सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां तैनात वार्डन गर्ल्स हॉस्टल में बाहरी पुरुषों को एंट्री देती थी. यहीं नहीं बल्कि गर्ल्स हॉस्टल के अंदर आकर पुरुष शराब भी पीते थे. इसका खुलासा हॉस्टल की ही एक छात्रा की शिकायत से हुआ था. इसी तरह सिवनी जिले के बोरदई आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. इधर, हाल ही में ग्वालियर के एक बालिका गृह में आधी रात को बदमाश घुसे और एक छात्रा को अगवा करके ले गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन के काले कारनामे, दोस्तों को बुलाकर पीती थी शराब

गर्ल्स हॉस्टल के पास कई मनचलों पर प्रशासन की कार्रवाई, लड़कियों की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस

ये आईएएस अफसर करेंगे इन जिलों में निरीक्षण

  • पी.नरहरि - इंदौर, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर
  • डॉ. नवनीत मोहन कोठारी - धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बडवानी
  • डॉ. संजय गोयल -उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम
  • एम.सेलवेन्द्रम -षाजापुर, देवास, आगर-मालवा
  • रघुराज एम.आर - भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़
  • शिल्पा गुप्ता- नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल
  • लोकेश कुमार जाटव - जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, डिंडौरी
  • जान किंग्सली ए.आर - बालाघार, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, पांढूर्णा
  • श्रीमन शुक्ला - अनूपपुर, उमरिया, शहडोल
  • सी.बी.चक्रवर्ती एम. - सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना
  • अनिल सुचारी - रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली
  • ओमप्रकाश श्रीवास्तव - ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अषोकनगर, दतिया
  • ललित कुमार दाहिमा - भिंड, मुरैना, श्योपुर
Last Updated : Aug 1, 2024, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details