भोपाल: एमपी में पहली हाईटेक गौशाला भोपाल में बनने जा रही है. 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाइटैक गौशाला का भूमि-पूजन 23 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. इस गौशाला में आधुनिक तरीकों से गायों का रख रखाव किया जाएगा. गौशाला में गायों के उपचार के लिए अलग से चिकित्सा वार्ड का भी निर्माण किया जाएगा.
गायों के लिए मेडिकल वार्ड अलग से , सीसीटीवी से निगरानी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल के बरखेड़ी डोब में 10 हजार गायों की क्षमता वाली अत्याधुनिक गौ-शाला के निर्माण की योजना है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 नवम्बर को इस गौशाला का भूमिपूजन करेंगे. गौ-शाला लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही है. इसमें गायों के आधुनिक तरीके से रख-रखाव के साथ ही उनके उपचार के लिए सभी संसाधनों से युक्त चिकित्सा वार्ड का भी निर्माण किया जाएगा. गौ-शाला में सीसी टीवी के माध्यम से निरंतर मॉनीटरिंग की व्यवस्था रहेगी.
सर्वे देवा: स्थिता देहे सर्वदेवमयी हि गौ:
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 22, 2024
गौ माता के संरक्षण के प्रति मध्यप्रदेश सरकार सदैव संकल्पित है।
इसी क्रम में कल भोपाल में 25 एकड़ क्षेत्रफल में 15 करोड़ रुपए की लागत के 10 हजार गोवंश की क्षमता वाली अत्याधुनिक गौशाला का भूमिपूजन करूँगा। pic.twitter.com/DJhJLjPrOQ
15 करोड़ की लागत से बनेगी हाईटेक गौ शाला
लगभग 15 करोड रुपए की लागत की गौ-शाला का निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कराया जाएगा, वहीं नगर निगम एवं पशुपालन विभाग नोडल एजेंसी होंगे. गौशाला को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत द्वारा वित्तपोषण किया जाएगा. गौशाला का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा. गौ-शाला का निर्माण तीन चरणों में होगा, जिसमें प्रथम चरण में लगभग 2000 पशु क्षमता का निर्माण किया जाएगा.
![Bhopal Goshala Bhumi pujan by Mohan Yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-11-2024/mp-bpl-gaushala_22112024180248_2211f_1732278768_156.jpeg)
इस अत्याधुनिक गौ-शाला में गायों को भूसा, हरा घास, पशु आहार आदि कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. गौ-शाला में गायों के गोबर एवं मूत्र आदि से विभिन्न सामग्री तैयार की जाएगी और जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र भी लगाया जाएगा। गौ-शाला में रहने वाले पशुओं एवं सड़कों पर घायल एवं बीमार होने वाले पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सा वार्ड भी बनाया जा रहा है।