छतरपुर: हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक व हिन्दूवादी नेता टी राजा भी शुक्रवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू पत्र यात्रा में शामिल हुए. छत्रसाल चौराहे पर यात्रा को संबोधित करते हुए तेलंगाना विधायक टी राजा ने कहा "हमें जोश दिखाना है लेकिन होश नहीं खोना है. युवाओं को बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होना चाहिए."
मुस्लिम समाज के लोग बोले हिन्दू राष्ट्र बने हम सब साथ है
हिंदू एकता का उद्देश्य लेकर बाबा बागेश्वर 9 दिवसीय पदयात्रा पर निकले हैं. यात्रा का स्वागत करने के लिए छतरपुर का मुस्लिम समाज भी उतर आया है. बाबा ने भी अपने मंच से कहा था कि अगर मुस्लिम समाज यात्रा के साथ चलना चाहे तो उनका भी स्वागत है. छतरपुर के पंचवटी ढाबा के संचालक सोनू खान अपने साथियों के साथ बाबा बागेश्वर की यात्रा का स्वागत करने के लिए भगवा कपड़े पहनकर शामिल हुए. उन्होंने कहा, "हम सब एक हैं. हम अपने लोगों के साथ महाराज के स्वागत में खड़े हैं."
- बाबा बागेश्वर की यात्रा में देशभर से बुलाई गई बाउंसरों की फौज, सुरक्षा देखकर हर कोई हैरान
- यात्रा से कांग्रेस में कलह, बागेश्वर बाबा से मिले जयवर्धन, इस नेता ने कर दी बिल्ली से तुलना
- भगवा ध्वज लेकर 160 किमी पैदल चलेंगे धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम से हिंदू जोड़ो यात्रा का आगाज, देशभर से जुटे संत
बाबा बागेश्वर के चल रहे थे दर्शन, चोर पीछे से काट रहे थे जेब
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू पत्र यात्रा में चोरों का तांडव भी देखने को मिल रहा है. चोरों ने 20 से 25 लोगो को अपना शिकार बनाया है. उन्होंने एक BJP नेता के पिता की सोने की चेन काट ली. वहीं टीआई सिविल लाइन बाल्मीकि चौबे ने बताया "लोगों को चोरों से सावधान रहने के लिए एडवाइजर जारी की जा रही है. चोरों को चिह्नित किया जारहा है."