मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के हुए फुल मजे, साल 2025 में जुड़ गई 12 नई छुट्टियां - GOVT EMPLOYEES 12 NEW LEAVES

नए साल में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को एक के बाद एक गुड न्यूज मिल रही है. अब 12 नई छुट्टियों के ऐलान से कर्मचारी गदगद हैं.

mp GOVT court EMPLOYEES 12 NEW LEAVES
कर्मचारियों को 12 नई छुट्टियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 9:18 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 10:42 AM IST

भोपाल :मध्यप्रदेश में सराकारी कर्मचारियों की छुट्टियों की लिस्ट में 12 नई छुट्टियां जुड़ गई हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ये साल छुट्टियां प्लान करने के लिए काफी सुकून भरा हो सकता है. दरअसल, प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काम करने वाली अधिकारी और कर्मचारियों के लिए ये नए अवकाश घोषित किए गए हैं. इस आदेश के तहत अब मध्यप्रदेश की जिला अदालतों में महीने के पहले शनिवार की भी छुट्टी रहेगी. हाईकोर्ट द्वारा जारी ये नया कैलेंडर नव वर्ष 2025 से प्रभावी हो गया है.

कर्मचारियों को 12 नई छुट्टियां

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के आदेशानुसार जिला अदालतों के अवकाशों में कई फेरबदल किए गए हैं. इसी वजह से कर्मचारियों की अवकाश सूची में 12 नए अवकाश जुड़ गए हैं. इससे प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों, वकीलों व कोर्ट स्टाफ को बड़ी राहत मिलने वाली है. मप्र हाईकोर्ट ने इससे पहले नए साल का अवकाश कैलेंडर जारी कर हर महीने के पहले शनिवार को भी छुट्टी की घोषणा की थी. गौरतलब है कि इससे पहले डिस्ट्रिक्ट कोर्टों में सिर्फ महीने के तीसरे शनिवार को ही छुट्टी रहती थी.

पहले शनिवार को भी बंद रहेगा कोर्ट का काम (Etv Bharat)

पहले शनिवार को भी बंद रहेगा कोर्ट का काम

नए कैलेंडर में हर महीने के पहले शनिवार की छुट्टी घोषित होने से कुल 12 छुट्टियां बढ़ गई हैं. वहीं अब जिला अदालतों में तीसरे शनिवार के साथ पहले शनिवार को भी काम बंद रहेगा. कोर्ट सूत्रों की मानें तो बार काउंसिल और कोर्ट कर्मचारी संघ द्वारा लंबे समय से पहले शनिवार को छुट्टी घोषित करने की मांग की जा रही थी. अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की इस मांग पर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने मुहर लगा दी है.

चीफ जस्टिस के आदेशानुसार हुआ संशोधन (Etv Bharat)

कैलेंडर में इसके साथ 26 छुट्टियां अतिरिक्त

चीफ जस्टिस के आदेशानुसार रजिस्ट्रार हर्ष सिंह द्वारा छुट्टियों के संबंध में संशोधित आदेश और लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में साल की 26 अतिरिक्त छुट्टियां भी शामिल हैं, जो जनवरी से लेकर दिसंबर तक कर्मचारी ले सकेंगे. इसमें सभी बड़े त्योहार शामिल हैं.

यह भी पढे़ं-

Last Updated : Jan 6, 2025, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details