भोपाल :मध्यप्रदेश में सराकारी कर्मचारियों की छुट्टियों की लिस्ट में 12 नई छुट्टियां जुड़ गई हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ये साल छुट्टियां प्लान करने के लिए काफी सुकून भरा हो सकता है. दरअसल, प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काम करने वाली अधिकारी और कर्मचारियों के लिए ये नए अवकाश घोषित किए गए हैं. इस आदेश के तहत अब मध्यप्रदेश की जिला अदालतों में महीने के पहले शनिवार की भी छुट्टी रहेगी. हाईकोर्ट द्वारा जारी ये नया कैलेंडर नव वर्ष 2025 से प्रभावी हो गया है.
कर्मचारियों को 12 नई छुट्टियां
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के आदेशानुसार जिला अदालतों के अवकाशों में कई फेरबदल किए गए हैं. इसी वजह से कर्मचारियों की अवकाश सूची में 12 नए अवकाश जुड़ गए हैं. इससे प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों, वकीलों व कोर्ट स्टाफ को बड़ी राहत मिलने वाली है. मप्र हाईकोर्ट ने इससे पहले नए साल का अवकाश कैलेंडर जारी कर हर महीने के पहले शनिवार को भी छुट्टी की घोषणा की थी. गौरतलब है कि इससे पहले डिस्ट्रिक्ट कोर्टों में सिर्फ महीने के तीसरे शनिवार को ही छुट्टी रहती थी.