चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव व राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा से भेंट की. इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
सांसद जोशी ने बैठक में लोकसभा क्षेत्र के रावतभाटा क्षेत्र के लोगों की समस्या रखते हुए बताया कि जवाहर सागर वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र की सीमा में नगरपालिका क्षेत्र रावतभाटा की भूमि आ रही है. इस भूमि में रावतभाटा नगरपालिका के वार्ड संख्या 1, 2, शिव कॉलोनी, रावतभाटा तहसील, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, छात्रावास, न्यायालय समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थल इत्यादि क्षेत्र आते हैं. यहां के निवासियों को वन्यजीव की एनजीटी की भूमि के कारण से कई प्रकार की समस्या आ रही है. जिससे उनके लोन एवं अन्य सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहे हैं.