बैतूल।लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना कोई न कोई नेता बीजेपी में शामिल हो रहा है. अब बैतूल कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील उर्फ गुड्डू शर्मा नाराज हो गए हैं. जनसभा में भाषण देने वालों की सूची में से नाम कटने से वह इतने खफा हुए कि पार्टी से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि गुड्डू इस अपमान से आहत होकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कर अगला कदम उठाएंगे. खास बात ये है कि उन्होंने अपना इस्तीफा कमलनाथ को भेजा है.
जनसभा में तीन पूर्व विधायक भी रहे गायब
एक दिन पहले बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम का नामांकन दाखिल कराने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, सांसद विवेक तन्खा बैतूल आए थे. शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में जिले के तीन प्रमुख पूर्व विधायक निलय डागा, भैसदेही के पूर्व धरमूसिंह सिरसाम और घोड़ाडोंगरी के पूर्व ब्रम्हा भलावी की गैरमौजूदगी चर्चा में रही.
ALSO READ: |