भोपाल:बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तारीख में संशोधन किया गया है. अब यह कार्यक्रम 26 जनवरी के स्थान पर 27 जनवरी को किया जाएगा. 27 जनवरी के कार्यक्रम के पहले कांग्रेस गांव-गांव में संविधान बचाओ प्रभात फेरिया निकालने जा रही है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई पदाधिकारियों की बैठक के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संगठन में हुई नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए. हालांकि पार्टी पदाधिकारी इसे परिवार के अंदर का मामला बताते रहे.
कांग्रेस ने उठाए नियुक्तियों पर सवाल
बैठक के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संगठन में नियुक्तियों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि "जिलों में प्रभारी पर भी प्रभारी बना दिए गए. पहले एक प्रभारी की नियुक्ति हुई. इसके बाद एक और प्रभारी की नियुक्ति कर दिए गए. बैठक के दौरान अजय सिंह ने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा, बताए ऐसा हो रहा है कि नहीं? हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें रोकते हुए कहा कि जिले में एक ही प्रभारी रहे यदि आप व्यवस्था को तोड़ना चाहते हैं तो संविधान में बदलाव करना होगा. हालांकि बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसको लेकर कहा कि परिवार के अंदर की बात है, अंदर ही खत्म हो गई."
गांव -गांव में कांग्रेस निकालेगी रैली
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक करीब 5 घंटे तक चली. बैठक में दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेता शामिल हुए. हालांकि बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं आए. बैठक के बादकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतूपटवारी ने कहा कि "बैठक में इस पर मंथन किया गया कि संविधान विरोधी राजनीति से लड़ने के लिए संगठन कैसे मजबूत हो और वैचारिक रूप से कैसे कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाए. इसके अलावा बाबा साहब की जन्म स्थली से गांव-गांव तक ले जाने को लेकर गहन मंथन हुआ.