भोपाल। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी कांग्रेस में अंतर कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही. नेताओं में बटी कांग्रेस के दो नेता कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भिड़ गए. पहले आपस में गाली गलौज हुई और फिर नौबत मारपीट तक भी पहुंच गई. मौके पर मौजूद दूसरे कांग्रेसी नेताओं ने दोनों नेताओं को समझा बूझकर अलग किया. घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश कार्यालय ने दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 3 दिन में उनसे जवाब मांगा है. उधर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुए विवाद का वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
यह नेता भिड़े आपस में
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को अपशब्द बोलने को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान के बीच झूमाझटकी हो गई. शुरुआत में दोनों नेताओं के बीच धक्का मुक्की हुई और उसके बाद गली गलौज होने लगी. मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नेता ने पहले एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और फिर दोनों में हाथापाई हो गई.