भोपाल (PTI) ।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के अंदर पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के लिए जनता आम आदमी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी." गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के निजी सहायक विभव यादव द्वारा मालीवाल के साथ मारपीट करने पर केस दर्ज किया है. स्वाति मालीवाल बीते सोमवार को केजरीवाल से मिलने गई थी. इसी दौरान ये घटना घटी.
मोहन यादव ने की केजरीवाल की आलोचना
मोहन यादव ने कहा, "देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे डाल दिया गया, और फिर उनके आवास के अंदर एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया. केजरीवाल इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं, यह निराशाजनक है. क्योंकि मालीवाल पार्टी की बड़ी नेता हैं और हमारे देश में महिलाओं को देवी की तरह माना जाता है. लोग आप और उसके नेताओं को कभी माफ नहीं करेंगे. केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए और इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए."
ALSO READ: |