मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बढ़ेगा वर्दीधारियों का पहरा, 7500 पदों पर पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती - MP 7500 Police Recruitment

मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती निकाली है. राज्य सरकार जल्द ही इन पदों पर पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है.

MP 7500 POLICE RECRUITMENT
एमपी में 7500 पदों पर पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 4:14 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है. राज्य सरकार जल्द ही पुलिस विभाग में 7 हजार 500 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है. विधानसभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि नई भर्तियां होने से पुलिस बल को और अधिक सक्षम बनाया जा सकेगा. राज्य सरकार ने गृह विभाग के बजट में भी 1 हजार 43 करोड़ की बढ़ोत्तरी कर दी है.

प्रदेश पुलिस होगी और मजबूत

मध्यप्रदेश के बजट में प्रदेश पुलिस को और मजबूत और पुलिसकर्मियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रावधान किए गए हैं. वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत 2024-25 में 367 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने और खाली पदों को भरने के लिए 7 हजार 500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा रही है. गृह विभाग का पिछले साल के बजट के मुकाबले बढ़ोत्तरी की गई है. इस साल गृह विभाग का बजट 11 हजार 292 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में होने जा रही है बंपर भर्ती, मोहन सरकार ने बजट में 11 हजार टीचरों की भर्ती का किया ऐलान

लाडली बहना को मिलेंगे सिर्फ 1250 रुपये, नहीं बढ़ेगी राशि, मध्य प्रदेश में 18500 नौकरियों की घोषणा

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों मांगा था 25 साल का प्लान

प्रदेश में पुलिसकर्मियों को अन्य कर्मचारियों की तरह साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की योजना हर बार पुलिसकर्मियों की कमी के चलते अटक जाती है. प्रदेश में विभिन्न विभागों में स्वीकृत पदों पर 25 से लेकर 40 फीसदी तक पुलिस बल कम है. मध्य प्रदेश में प्रति लाख आबादी पर 117 पुलिसकर्मी हैं, जो दूसरे राज्यों से कम है. हालांकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से आगामी 25 सालों का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे. बताया जाता है कि बैठक में पुलिस बल की कमी को लेकर भी चर्चा हुई थी. सीएम ने पुलिस बल की क्रमबद्ध तरीके से पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details