ETV Bharat / state

100 करोड़ का आईएसबीटी बनकर तैयार, एयरपोर्ट की तरह हैं सुविधाएं, दिसंबर में हो सकता है शुरू - Indore ISBT Bus Stand

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 8:05 AM IST

इंदौर में करीब 100 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर आईएसबीटी बनाया जा रहा है. शनिवार को सीएम मोहन यादव इसका निरीक्षण करने पहुंचे. बताया गया कि दिसंबर तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. यह प्रदेश की सबसे बड़ी और एयर कंडीशनिंग बस टर्मिनल होगी. सीएम ने कहा कि इससे प्रदेश का गौरव बढ़ेगा.

INDORE ISBT BUS STAND
एयरपोर्ट की तरह है आईएसबीटी इंदौर में सुविधाएं (ETV Bharat)

इंदौर: मध्य प्रदेश में एयरपोर्ट की तर्ज पर सबसे बड़े और एयर कंडीशनिंग बस टर्मिनल बनाया जा रहा है. यह प्रदेश में यह पहला आईएसबीटी होगा, जहां प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के लिए डेढ़ हजार बसों का मूवमेंट हो सकेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को आईएसबीटी का निरीक्षण करने पहुंचे और अगले 2 महीने में इसे शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

मोहन यादव ने आईएसबीटी का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

'आईएसबीटी से प्रदेश का गौरव बढ़ेगा'

इंदौर के कुमेड़ी में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 एकड़ जमीन पर 101 करोड रुपए की लागत से इस अंतर राज्य बस टर्मिनल का निर्माण कराया गया है. इसके निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "इंदौर के आईएसबीटी से प्रदेश का गौरव बढ़ेगा. यहां से गुजरात, राजस्थान, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा और सागर आदि जगहों के लिए बसें जाएंगी. इसके अलावा यह बस टर्मिनल सिंहस्थ के लिये भी बड़ी सौगात होगी."

दिसंबर तक तैयार हो जाएगा टर्मिनल

इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने जानकारी दी कि बताया आईएसबीटी पर लगभग 1440 बसें 24 घंटे में आएंगी. बस टर्मिनल पूर्ण रूप वातानुकूलित और अन्य सभी सुविधाओं से लैस होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए 14 टिकट काउंटर रहेंगे. लगभग 1000 वाहनों की पार्किंग सुविधा भी रहेगी जो दिसंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगा.

43 बस प्लेटफार्म निर्मित किये

आरपी अहिरवार ने बताया कि, ''आईएसबीटी में कुल 43 बस प्लेटफार्म निर्मित किये गये हैं. जिसमें 28 प्लेटफार्म जाने वाली बसों के लिए और 15 प्लेटफार्म आने वाली बसों के लिए निर्धारित किये गये हैं. टर्मिनल बिल्डिंग में प्रतिदिन 80 हजार यात्रियों का आवागमन प्रस्तावित है, जिसमें भीड़ वाले समय पर लगभग 8 हजार व्यक्ति एक साथ आवागमन कर सकेंगे. यात्री बसों के आने और जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं.''

ये भी पढ़ें:

200 बसों के खड़े होने की जगह, शॉपिंग सेंटर और रेस्टोरेंट, इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनस

स्मार्ट टॉयलेट जाएं, फ्री वॉटर बॉटल और चाय का लुत्फ उठाएं! एसी, WiFi के लिए दें इत्ता सा चार्ज

ये सुविधाएं भी होगी उपलब्ध

इस आईएसबीटी को लेकर बताया गया कि इंदौर के आईएसबीटी परिसर में लगभग 600 दो पहिया वाहन, 160 कार टैक्सी, 150 ऑटो रिक्शा और लगभग 50 प्राइवेट कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लगभग 315 चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बेसमेंट में भी है. पार्किंग स्थल पर 2 सुलभ शौचालय का निर्माण भी किया गया है. टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और एयरपोर्ट की तरह वीआईपी लाउंज का भी निर्माण किया गया है. टर्मिनल ब्लॉक में टिकट काउंटर, पूछताछ कार्यालय, पुलिस चौकी, मेडिकल रूम और क्लॉक रूम की भी व्यवस्था की गई है. संपूर्ण टर्मिनल बिल्डिंग में एयरपोर्ट की तरह एयर कूलिंग सिस्टम रहेगा.

यात्रियों की सुविधा के लिए 16 रेस्टोरेन्ट, 37 दुकानें, 33 कार्यालय भवन और 2 एटीएम का भी निर्माण किया गया है. आईएसबीटी को मेट्रो स्टेशन से भी सीधे जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से मेट्रो के यात्री सीधे बस स्टैण्ड परिसर में और बस के यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे. आवागमन की सुविधा के लिए आईएसबीटी के सामने 75 मीटर चौड़ा एमआर-10 और 3 ओर 30 मीटर चौड़े रोड बनाये गये हैं.

इंदौर: मध्य प्रदेश में एयरपोर्ट की तर्ज पर सबसे बड़े और एयर कंडीशनिंग बस टर्मिनल बनाया जा रहा है. यह प्रदेश में यह पहला आईएसबीटी होगा, जहां प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के लिए डेढ़ हजार बसों का मूवमेंट हो सकेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को आईएसबीटी का निरीक्षण करने पहुंचे और अगले 2 महीने में इसे शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

मोहन यादव ने आईएसबीटी का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

'आईएसबीटी से प्रदेश का गौरव बढ़ेगा'

इंदौर के कुमेड़ी में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 एकड़ जमीन पर 101 करोड रुपए की लागत से इस अंतर राज्य बस टर्मिनल का निर्माण कराया गया है. इसके निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "इंदौर के आईएसबीटी से प्रदेश का गौरव बढ़ेगा. यहां से गुजरात, राजस्थान, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा और सागर आदि जगहों के लिए बसें जाएंगी. इसके अलावा यह बस टर्मिनल सिंहस्थ के लिये भी बड़ी सौगात होगी."

दिसंबर तक तैयार हो जाएगा टर्मिनल

इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने जानकारी दी कि बताया आईएसबीटी पर लगभग 1440 बसें 24 घंटे में आएंगी. बस टर्मिनल पूर्ण रूप वातानुकूलित और अन्य सभी सुविधाओं से लैस होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए 14 टिकट काउंटर रहेंगे. लगभग 1000 वाहनों की पार्किंग सुविधा भी रहेगी जो दिसंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगा.

43 बस प्लेटफार्म निर्मित किये

आरपी अहिरवार ने बताया कि, ''आईएसबीटी में कुल 43 बस प्लेटफार्म निर्मित किये गये हैं. जिसमें 28 प्लेटफार्म जाने वाली बसों के लिए और 15 प्लेटफार्म आने वाली बसों के लिए निर्धारित किये गये हैं. टर्मिनल बिल्डिंग में प्रतिदिन 80 हजार यात्रियों का आवागमन प्रस्तावित है, जिसमें भीड़ वाले समय पर लगभग 8 हजार व्यक्ति एक साथ आवागमन कर सकेंगे. यात्री बसों के आने और जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं.''

ये भी पढ़ें:

200 बसों के खड़े होने की जगह, शॉपिंग सेंटर और रेस्टोरेंट, इंदौर में एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास बस टर्मिनस

स्मार्ट टॉयलेट जाएं, फ्री वॉटर बॉटल और चाय का लुत्फ उठाएं! एसी, WiFi के लिए दें इत्ता सा चार्ज

ये सुविधाएं भी होगी उपलब्ध

इस आईएसबीटी को लेकर बताया गया कि इंदौर के आईएसबीटी परिसर में लगभग 600 दो पहिया वाहन, 160 कार टैक्सी, 150 ऑटो रिक्शा और लगभग 50 प्राइवेट कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लगभग 315 चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बेसमेंट में भी है. पार्किंग स्थल पर 2 सुलभ शौचालय का निर्माण भी किया गया है. टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और एयरपोर्ट की तरह वीआईपी लाउंज का भी निर्माण किया गया है. टर्मिनल ब्लॉक में टिकट काउंटर, पूछताछ कार्यालय, पुलिस चौकी, मेडिकल रूम और क्लॉक रूम की भी व्यवस्था की गई है. संपूर्ण टर्मिनल बिल्डिंग में एयरपोर्ट की तरह एयर कूलिंग सिस्टम रहेगा.

यात्रियों की सुविधा के लिए 16 रेस्टोरेन्ट, 37 दुकानें, 33 कार्यालय भवन और 2 एटीएम का भी निर्माण किया गया है. आईएसबीटी को मेट्रो स्टेशन से भी सीधे जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से मेट्रो के यात्री सीधे बस स्टैण्ड परिसर में और बस के यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे. आवागमन की सुविधा के लिए आईएसबीटी के सामने 75 मीटर चौड़ा एमआर-10 और 3 ओर 30 मीटर चौड़े रोड बनाये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.