ETV Bharat / state

फर्जी डॉक्टरों की अब खैर नहीं, जबलपुर कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश, होगी कड़ी कार्रवाई - ACTION AGAINST FAKE DOCTORS - ACTION AGAINST FAKE DOCTORS

जबलपुर में फर्जी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जबलपुर कलेक्टर ने पत्र जारी करते हुए विकासखंड स्तर पर टीम बनाई है. उन्होंने टीम को क्षेत्र के फर्जी डॉक्टरों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला कार्यालय को मासिक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.

JABALPUR COLLECTOR
फर्जी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश (Twitter)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 7:37 AM IST

जबलपुर: जबलपुर में झोलाछाप डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने पत्र जारी करते हुए जिले में विकासखंड स्तर पर अधिकारियों की एक टीम बनाई है. उन्होंने टीम को जिम्मेदारी दी गई है, कि उनके क्षेत्र में जितने भी फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई तुरंत कार्रवाई की जाए.

JABALPUR FAKE DOCTOR
फर्जी डॉक्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

फर्जी डॉक्टर से हो रही थी परेशानी

इस मामले को लेकर बताया गया कि इन दिनों डेंगू और वायरल बुखार से कुछ लोग ग्रसित हो रहे हैं. ऐसी हालत में मरीज फर्जी डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंच जाता है, तो उसका सही इलाज नहीं हो पाता और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसे डॉक्टरों के कारण मरीज की जान संकट में पड़ जाती है. इसलिए फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए विकासखंड स्तर पर राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम तैयार की गई है.

JABALPUR HEALTH TREATMENT SYSTEM
फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए टीम का किया गया गठन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

फर्जी डॉक्टर के खिलाफ ऐक्शन, क्लिनिक हुई सील, गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत का आरोप

केवल 5वीं तक पढ़ा बाबा करने लगा कैंसर का इलाज, घर में मरीज भर्ती, देखें- कैसे खुली पोल

मासिक रिपोर्ट तैयार करने के आदेश

विकासखंड स्तर पर बनाई गई टीम को कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा, '' अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी डॉक्टरों का पंजीकरण चेक करें. जिन डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन नहीं है उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाए और जो पूरी तरह फर्जी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.'' वहीं इसकी मासिक रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा करने का भी आदेश दिया गया. दरअसल, बताया गया कि कई ऐसे डॉक्टर होते हैं, जो होम्योपैथी और आयुर्वेद की डिग्री लेते हैं और इसके बाद एलोपैथिक इलाज करना शुरू कर देते हैं.

जबलपुर: जबलपुर में झोलाछाप डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके लिए जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने पत्र जारी करते हुए जिले में विकासखंड स्तर पर अधिकारियों की एक टीम बनाई है. उन्होंने टीम को जिम्मेदारी दी गई है, कि उनके क्षेत्र में जितने भी फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई तुरंत कार्रवाई की जाए.

JABALPUR FAKE DOCTOR
फर्जी डॉक्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

फर्जी डॉक्टर से हो रही थी परेशानी

इस मामले को लेकर बताया गया कि इन दिनों डेंगू और वायरल बुखार से कुछ लोग ग्रसित हो रहे हैं. ऐसी हालत में मरीज फर्जी डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंच जाता है, तो उसका सही इलाज नहीं हो पाता और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसे डॉक्टरों के कारण मरीज की जान संकट में पड़ जाती है. इसलिए फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए विकासखंड स्तर पर राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम तैयार की गई है.

JABALPUR HEALTH TREATMENT SYSTEM
फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए टीम का किया गया गठन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

फर्जी डॉक्टर के खिलाफ ऐक्शन, क्लिनिक हुई सील, गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत का आरोप

केवल 5वीं तक पढ़ा बाबा करने लगा कैंसर का इलाज, घर में मरीज भर्ती, देखें- कैसे खुली पोल

मासिक रिपोर्ट तैयार करने के आदेश

विकासखंड स्तर पर बनाई गई टीम को कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा, '' अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी डॉक्टरों का पंजीकरण चेक करें. जिन डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन नहीं है उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाए और जो पूरी तरह फर्जी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.'' वहीं इसकी मासिक रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा करने का भी आदेश दिया गया. दरअसल, बताया गया कि कई ऐसे डॉक्टर होते हैं, जो होम्योपैथी और आयुर्वेद की डिग्री लेते हैं और इसके बाद एलोपैथिक इलाज करना शुरू कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.