ETV Bharat / sports

रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचकर मचाएंगे धमाल, 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ करेंगे कमाल - IND vs BAN

Ravichandran Ashwin 3 Big Records : टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन के पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन बड़े कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा. पढ़िए पूरी खबर...

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 17, 2024, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सिंतबर से होने वाला है. इस सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास तीन बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा. अश्विन के पास इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने के लिए कम से कम 4 पारियां होंगी, जहां वो गेंद के साथ विरोधी टीम के बल्लेबाजों का शिकार कर इन बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम करना चाहेंगे. तो आइए उससे पहले इन तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.

अश्विन बनेंगे बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अश्विन के पास बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजी बनने का मौका होगा. अश्वनि ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक कुल 23 विकेट हासिल किए हैं. जबकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम 31 विकेट दर्ज हैं. इस समय जहीर बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज है. अश्विन उनसे सिर्फ 9 विकेट पीछे हैं. अब उनके पास जहीर को पीछे छोड़ नंबर 1 बनने का मौका होगा.

Ravichandran Ashwin with team india
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के साथ (IANS PHOTO)

अश्विन बनेंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज
आर अश्विन के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा. इस समय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 43 मैचों में 187 दर्ज हैं. तो वहीं, अश्विन ने 173 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन लियोन से 14 विकेट दूर है. इस सीरीज में उनके पास नथान लियोन को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

अश्विन के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में हेजलवुड को पीछे छोड़ने का मौका
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा. इस समय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सीजन में 51 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजी बने हुए हैं. अश्विन के नाम कुल 41 विकेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में दर्ज हैं. ऐसे में अश्विन हेजलवुड से सिर्फ 10 विकेट पीछे हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन के पास मौका होगा कि वो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं.

Ravichandran Ashwin with team india
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के साथ (IANS PHOTO)
  • पहला टेस्ट - 19-23 सिंतबर (चेन्नई - एमए चिदंबरम स्टेडियम)
  • दूसरा टेस्ट - 27 सिंतबर से 1 अक्टूबर ( कानपुर - ग्रीन पार्क स्टेडियम)
ये खबर भी पढ़ें : महज 62 गेंदों में खत्म हो गया क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच, खूनी पिच से जान बचाकर भागे खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सिंतबर से होने वाला है. इस सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास तीन बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा. अश्विन के पास इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने के लिए कम से कम 4 पारियां होंगी, जहां वो गेंद के साथ विरोधी टीम के बल्लेबाजों का शिकार कर इन बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम करना चाहेंगे. तो आइए उससे पहले इन तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.

अश्विन बनेंगे बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अश्विन के पास बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजी बनने का मौका होगा. अश्वनि ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक कुल 23 विकेट हासिल किए हैं. जबकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम 31 विकेट दर्ज हैं. इस समय जहीर बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज है. अश्विन उनसे सिर्फ 9 विकेट पीछे हैं. अब उनके पास जहीर को पीछे छोड़ नंबर 1 बनने का मौका होगा.

Ravichandran Ashwin with team india
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के साथ (IANS PHOTO)

अश्विन बनेंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज
आर अश्विन के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा. इस समय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 43 मैचों में 187 दर्ज हैं. तो वहीं, अश्विन ने 173 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन लियोन से 14 विकेट दूर है. इस सीरीज में उनके पास नथान लियोन को पीछे छोड़ने का मौका होगा.

अश्विन के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में हेजलवुड को पीछे छोड़ने का मौका
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा. इस समय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सीजन में 51 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजी बने हुए हैं. अश्विन के नाम कुल 41 विकेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में दर्ज हैं. ऐसे में अश्विन हेजलवुड से सिर्फ 10 विकेट पीछे हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन के पास मौका होगा कि वो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं.

Ravichandran Ashwin with team india
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के साथ (IANS PHOTO)
  • पहला टेस्ट - 19-23 सिंतबर (चेन्नई - एमए चिदंबरम स्टेडियम)
  • दूसरा टेस्ट - 27 सिंतबर से 1 अक्टूबर ( कानपुर - ग्रीन पार्क स्टेडियम)
ये खबर भी पढ़ें : महज 62 गेंदों में खत्म हो गया क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच, खूनी पिच से जान बचाकर भागे खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.