ETV Bharat / state

प्रतियोगी परीक्षा के लिए अब CM की लाइब्रेरी, छात्रों को मिलगी इंटरनेट से लेकर हिंदी इंग्लिश न्यूज पेपर की सुविधा - Library inaugurated in Indore - LIBRARY INAUGURATED IN INDORE

इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होलकर साइंस महाविद्यालय में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी केंद्र का लोकार्पण किया. लाइब्रेरी में प्रतिदिन 400 विद्यार्थी बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. निजी लाइब्रेरी की तरह इस लाइब्रेरी में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होंगी.

LIBRARY INAUGURATED IN INDORE
इंदौर में लाइब्रेरी केंद्र का लोकार्पण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Sep 15, 2024, 9:02 AM IST

इंदौर: महंगी कोचिंग और लाइब्रेरी की फीस को लेकर परेशान रहने वाले प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को अब न्यूनतम शुल्क पर हाईटेक लाइब्रेरी की सुविधा मिल सकेगी. दरअसल मुख्यमंत्री ने ऐसे तमाम छात्रों की मांग पर इंदौर में पहले मुख्यमंत्री परीक्षा सुविधा केंद्र की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ उन्होंने शनिवार को लाइब्रेरी पहुंचकर किया. इसे निजी लाइब्रेरी की तरह ही तैयार किया गया है.

लाइब्रेरी में 400 विद्यार्थी बैठ सकेंगे एक साथ
दरअसल मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत बनाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी होलकर साइंस कॉलेज में स्थापित की गई है. इस लाइब्रेरी में प्रतिदिन 400 विद्यार्थी बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. इस लाइब्रेरी में उन्हें वह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जो किसी एक निजी लाइब्रेरी में रहती हैं. इस अवसर पर मोहन यादव ने युवाओं से चर्चा की और उनके अनुभव सुने. युवाओं से चर्चा के दौरान उनका हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों को मिलेगी मदद
दरअसल यह लाइब्रेरी 'मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र' के रूप में एक अभिनव नवाचार है. इसमें नाम मात्र शुल्क पर युवाओं को अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त लाईब्रेरी का लाभ मिलेगा. वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है. महंगी कोचिंग संस्थानों में साधन सम्पन्न युवाओं को तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संसाधन मिल जाते हैं. वहीं साधारण परिस्थिति के प्रतिभाशाली युवाओं को उचित अध्ययन सामग्री, इन्टरनेट से लेटेस्ट रीडिंग मटेरियल की तलाश रहती है. अच्छे संसाधन देते हुए साधारण परिवारों के युवाओं को भी अपने केरियर की उड़ान को दिशा देने का अवसर मिले, इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्थानीय होलकर महाविद्यालय में छात्रों के लिये आधुनिक लायब्रेरी के रूप में मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र बनाया गया है.

दो सत्रों में होगा केंद्र का संचालन
केन्द्र पर दो सत्रों में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा. केन्द्र पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिये अध्ययन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में एवं प्रमुख समाचार पत्र पत्रिकाऐं भी उपलब्ध रहेंगी. केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये अच्छी स्पीड की इंटरनेट वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे युवाओं की ऑनलाईन रीडिंग कंटेन्ट तक पहुंच रहेगी. कॉलेज परिसर में स्थित इण्डियन कॉफी हाऊस द्वारा उस केन्द्र से जुड़ने वाले विद्यार्थीयो को केंटीन का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउण्ट दिया जाएगा. केन्द्र पर स्वच्छ शीतल पेयजल हेतु आरओ फिल्टर युक्त वाटर कूलर सुविधा भी रहेगी.

Also Read:

इंदौर में मुख्यमंत्री की पहल पर जिला प्रशासन जल्द शुरू कराएगा स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय कॉलेज को मिला पीएम श्री एक्सीलेंस का दर्जा, अमित शाह करेंगे लोकार्पण

न्यूज पेपर और पत्रिकाएं भी रहेंगी उपलब्ध
इस केन्द्र पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिये अध्ययन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में एवं प्रमुख समाचार पत्र, पत्रिकाऐं भी उपलब्ध रहेंगी. अलीराजपुर की आशना मकरानी, टीकमगढ़ के चन्द्रशेखर अहिरवार, सेंधवा के अभिषेक वर्मा, खण्डवा के शिखर राठौर, इंदौर की कृतिका चौधरी सहित अन्य युवाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किये गये इस प्रकल्प की सराहना की. उन्होंने कहा कि, ''प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये यह केन्द्र बेहद मददगार होगा. यहां हमें निजी क्षेत्र की लायब्रेरी से बेहतर और सुरक्षित लायब्रेरी मिल रही है.''

इंदौर: महंगी कोचिंग और लाइब्रेरी की फीस को लेकर परेशान रहने वाले प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को अब न्यूनतम शुल्क पर हाईटेक लाइब्रेरी की सुविधा मिल सकेगी. दरअसल मुख्यमंत्री ने ऐसे तमाम छात्रों की मांग पर इंदौर में पहले मुख्यमंत्री परीक्षा सुविधा केंद्र की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ उन्होंने शनिवार को लाइब्रेरी पहुंचकर किया. इसे निजी लाइब्रेरी की तरह ही तैयार किया गया है.

लाइब्रेरी में 400 विद्यार्थी बैठ सकेंगे एक साथ
दरअसल मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत बनाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी होलकर साइंस कॉलेज में स्थापित की गई है. इस लाइब्रेरी में प्रतिदिन 400 विद्यार्थी बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. इस लाइब्रेरी में उन्हें वह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जो किसी एक निजी लाइब्रेरी में रहती हैं. इस अवसर पर मोहन यादव ने युवाओं से चर्चा की और उनके अनुभव सुने. युवाओं से चर्चा के दौरान उनका हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों को मिलेगी मदद
दरअसल यह लाइब्रेरी 'मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र' के रूप में एक अभिनव नवाचार है. इसमें नाम मात्र शुल्क पर युवाओं को अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त लाईब्रेरी का लाभ मिलेगा. वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है. महंगी कोचिंग संस्थानों में साधन सम्पन्न युवाओं को तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संसाधन मिल जाते हैं. वहीं साधारण परिस्थिति के प्रतिभाशाली युवाओं को उचित अध्ययन सामग्री, इन्टरनेट से लेटेस्ट रीडिंग मटेरियल की तलाश रहती है. अच्छे संसाधन देते हुए साधारण परिवारों के युवाओं को भी अपने केरियर की उड़ान को दिशा देने का अवसर मिले, इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्थानीय होलकर महाविद्यालय में छात्रों के लिये आधुनिक लायब्रेरी के रूप में मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र बनाया गया है.

दो सत्रों में होगा केंद्र का संचालन
केन्द्र पर दो सत्रों में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा. केन्द्र पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिये अध्ययन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में एवं प्रमुख समाचार पत्र पत्रिकाऐं भी उपलब्ध रहेंगी. केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये अच्छी स्पीड की इंटरनेट वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे युवाओं की ऑनलाईन रीडिंग कंटेन्ट तक पहुंच रहेगी. कॉलेज परिसर में स्थित इण्डियन कॉफी हाऊस द्वारा उस केन्द्र से जुड़ने वाले विद्यार्थीयो को केंटीन का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउण्ट दिया जाएगा. केन्द्र पर स्वच्छ शीतल पेयजल हेतु आरओ फिल्टर युक्त वाटर कूलर सुविधा भी रहेगी.

Also Read:

इंदौर में मुख्यमंत्री की पहल पर जिला प्रशासन जल्द शुरू कराएगा स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय कॉलेज को मिला पीएम श्री एक्सीलेंस का दर्जा, अमित शाह करेंगे लोकार्पण

न्यूज पेपर और पत्रिकाएं भी रहेंगी उपलब्ध
इस केन्द्र पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिये अध्ययन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में एवं प्रमुख समाचार पत्र, पत्रिकाऐं भी उपलब्ध रहेंगी. अलीराजपुर की आशना मकरानी, टीकमगढ़ के चन्द्रशेखर अहिरवार, सेंधवा के अभिषेक वर्मा, खण्डवा के शिखर राठौर, इंदौर की कृतिका चौधरी सहित अन्य युवाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किये गये इस प्रकल्प की सराहना की. उन्होंने कहा कि, ''प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये यह केन्द्र बेहद मददगार होगा. यहां हमें निजी क्षेत्र की लायब्रेरी से बेहतर और सुरक्षित लायब्रेरी मिल रही है.''

Last Updated : Sep 15, 2024, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.