ETV Bharat / state

मंत्री राकेश सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ी, दौड़ती हुई पहुंची BMC की टीम, ऐसी है हालत - RAKESH SINGH HEALTH DETERIORATED

ग्वालियर से जबलपुर लौटते वक्त सागर में मंत्री राकेश सिंह की तबीयत बिगड़ गई. सागर के सर्किट हाउस में डॉक्टरों ने उनका हेल्थ परीक्षण किया.

RAKESH SINGH HEALTH DETERIORATED
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की तबीयत बिगड़ी (X Image @Rakesh Singh)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 6:21 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 6:28 AM IST

सागर: पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की जबलपुर जाते समय सागर में अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिस कारण सागर के सर्किट हाउस में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. मंत्री राकेश सिंह ग्वालियर से शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी. तब मंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा. जहां मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. बताया जा रहा है कि सफर के कारण मंत्री को बैचेनी हुई थी. कुछ देर सर्किट हाउस में आराम के बाद सेहत ठीक पाए जाने पर मंत्री राकेश सिंह अपने गृह नगर जबलपुर रवाना हो गए.

शादी समारोह से लौटते समय बिगड़ी तबीयत
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह मंगलवार को ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भतीजी की शादी में शामिल होकर गृह नगर जबलपुर जा रहे थे. तभी करीब 7:00 बजे सागर के नजदीक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई. तबीयत ठीक ना लगने पर वह सागर सर्किट हाउस पहुंचे.

मंत्री के स्टाफ द्वारा जिला प्रशासन को सूचना दी गई और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की टीम ने सर्किट हाउस पहुंचकर मंत्री राकेश सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य बेहतर पाए जाने पर करीब एक घंटे तक सागर सर्किट हाउस में रुकने के बाद मंत्री राकेश सिंह गृह नगर जबलपुर के लिए रवाना हो गए.

सकुशल घर पहुंचे मंत्री
पीडब्ल्यूडी मंत्री के ओएसडी राहुल सिंह ने बताया कि, ''मंत्री राकेश सिंह का स्वास्थ्य अच्छा है और वह सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं. ग्वालियर से अपने घर जबलपुर जाते समय करीब सात बजे सागर में थोड़ी बेचैनी हुई थी. सागर में रूककर उन्होंने मेडिकल चेकअप कराया था. सेहत ठीक पाए जाने पर कुछ देर आराम कर सागर से जबलपुर रवाना हो गए थे.''

सागर: पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की जबलपुर जाते समय सागर में अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिस कारण सागर के सर्किट हाउस में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. मंत्री राकेश सिंह ग्वालियर से शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी. तब मंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा. जहां मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. बताया जा रहा है कि सफर के कारण मंत्री को बैचेनी हुई थी. कुछ देर सर्किट हाउस में आराम के बाद सेहत ठीक पाए जाने पर मंत्री राकेश सिंह अपने गृह नगर जबलपुर रवाना हो गए.

शादी समारोह से लौटते समय बिगड़ी तबीयत
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह मंगलवार को ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भतीजी की शादी में शामिल होकर गृह नगर जबलपुर जा रहे थे. तभी करीब 7:00 बजे सागर के नजदीक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई. तबीयत ठीक ना लगने पर वह सागर सर्किट हाउस पहुंचे.

मंत्री के स्टाफ द्वारा जिला प्रशासन को सूचना दी गई और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की टीम ने सर्किट हाउस पहुंचकर मंत्री राकेश सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य बेहतर पाए जाने पर करीब एक घंटे तक सागर सर्किट हाउस में रुकने के बाद मंत्री राकेश सिंह गृह नगर जबलपुर के लिए रवाना हो गए.

सकुशल घर पहुंचे मंत्री
पीडब्ल्यूडी मंत्री के ओएसडी राहुल सिंह ने बताया कि, ''मंत्री राकेश सिंह का स्वास्थ्य अच्छा है और वह सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं. ग्वालियर से अपने घर जबलपुर जाते समय करीब सात बजे सागर में थोड़ी बेचैनी हुई थी. सागर में रूककर उन्होंने मेडिकल चेकअप कराया था. सेहत ठीक पाए जाने पर कुछ देर आराम कर सागर से जबलपुर रवाना हो गए थे.''

Last Updated : Jan 22, 2025, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.