सागर: पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की जबलपुर जाते समय सागर में अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिस कारण सागर के सर्किट हाउस में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. मंत्री राकेश सिंह ग्वालियर से शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी. तब मंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा. जहां मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. बताया जा रहा है कि सफर के कारण मंत्री को बैचेनी हुई थी. कुछ देर सर्किट हाउस में आराम के बाद सेहत ठीक पाए जाने पर मंत्री राकेश सिंह अपने गृह नगर जबलपुर रवाना हो गए.
शादी समारोह से लौटते समय बिगड़ी तबीयत
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह मंगलवार को ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भतीजी की शादी में शामिल होकर गृह नगर जबलपुर जा रहे थे. तभी करीब 7:00 बजे सागर के नजदीक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई. तबीयत ठीक ना लगने पर वह सागर सर्किट हाउस पहुंचे.
मंत्री के स्टाफ द्वारा जिला प्रशासन को सूचना दी गई और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की टीम ने सर्किट हाउस पहुंचकर मंत्री राकेश सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य बेहतर पाए जाने पर करीब एक घंटे तक सागर सर्किट हाउस में रुकने के बाद मंत्री राकेश सिंह गृह नगर जबलपुर के लिए रवाना हो गए.
आज ग्वालियर पहुंचकर @BJP4MP के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी की भतीजी के विवाह के अवसर पर परिजनों से भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 21, 2025
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी की पूज्य माता जी का स्नेहिल आशीर्वाद मिला।@vdsharmabjp pic.twitter.com/dmFKtx3kzj
- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बिगड़ी तबियत, 2 अस्पताल से किया रेफर, 3 तीसरे में जारी इलाज
- फोटो खिचाने के चक्कर में राकेश सिंह पर गिरी महिला, टूटी पैर की हड्डी, कांग्रेस ने ली चुटकी
सकुशल घर पहुंचे मंत्री
पीडब्ल्यूडी मंत्री के ओएसडी राहुल सिंह ने बताया कि, ''मंत्री राकेश सिंह का स्वास्थ्य अच्छा है और वह सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं. ग्वालियर से अपने घर जबलपुर जाते समय करीब सात बजे सागर में थोड़ी बेचैनी हुई थी. सागर में रूककर उन्होंने मेडिकल चेकअप कराया था. सेहत ठीक पाए जाने पर कुछ देर आराम कर सागर से जबलपुर रवाना हो गए थे.''