ETV Bharat / state

रीवा दौरे पर डॉ. मोहन यादव, पीएम मोदी के जन्मदिन पर करेंगे 'स्वच्छता ही सेवा' का शुभारंभ - Mohan Yadav Rewa Vist - MOHAN YADAV REWA VIST

17 सितंबर यानी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा आभियान की शुरुआत की जा रही है. मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव स्वच्छता ही सेवा आभियान की शुरुआत रीवा के त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम से करेंगे.

MOHAN YADAV REWA VIS
रीवा दौरे पर डॉ. मोहन यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 9:40 AM IST

रीवा : अगर 17 सितंबर के बात की जाए तो यह तारीख रीवा की जनता के लिए भी यादगार तारीख होती है, जिसमें विंध्यनायक कहे जाने वाले पंडित श्रीनिवास तिवारी की जन्म जयंती मनाकर उन्हें याद किया जाता है. जब पंडित श्रीनिवास तिवारी जीवित थे तो इस तारीख को यहां की जनता उत्सव के तौर पर मनाती थी और अब उनके जाने के बाद इसी तारीख को उन्हें याद किया जाता है. वहीं इसी 17 सितंबर को भाजपा के पूर्व मंत्री और रीवा-त्योंथर के कद्दावर नेता स्व. रमाकांत तिवारी की पुण्यतिथि भी मनाई जाती है.

पूरे प्रदेश में शुरू होगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव इस विशेष दिन 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े की शुरुआत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर शुरू हो रहा ये अभियान गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा. मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके साथ पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत होगी.

Read more -

रीवा में अजब गांव का गजब प्रस्ताव, ग्रामीणों ने चुनौती देते हुए रखा 5 हजार का इनाम

स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को करेंगे पुष्पांजलि अर्पित

स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद सीएम स्वच्छता मित्रों से मुलाकात करेंगे और स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. सीएम को दौरे को लेकर त्योंथर बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, '' त्योंथर अपने लाड़ले मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है. आप स्वयं देख रहे हैं कि किस तरह का लोगों में उत्साह है, यहां हजारों की तादाद में लोग अपने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आएंगे.''

रीवा : अगर 17 सितंबर के बात की जाए तो यह तारीख रीवा की जनता के लिए भी यादगार तारीख होती है, जिसमें विंध्यनायक कहे जाने वाले पंडित श्रीनिवास तिवारी की जन्म जयंती मनाकर उन्हें याद किया जाता है. जब पंडित श्रीनिवास तिवारी जीवित थे तो इस तारीख को यहां की जनता उत्सव के तौर पर मनाती थी और अब उनके जाने के बाद इसी तारीख को उन्हें याद किया जाता है. वहीं इसी 17 सितंबर को भाजपा के पूर्व मंत्री और रीवा-त्योंथर के कद्दावर नेता स्व. रमाकांत तिवारी की पुण्यतिथि भी मनाई जाती है.

पूरे प्रदेश में शुरू होगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव इस विशेष दिन 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े की शुरुआत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर शुरू हो रहा ये अभियान गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा. मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके साथ पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत होगी.

Read more -

रीवा में अजब गांव का गजब प्रस्ताव, ग्रामीणों ने चुनौती देते हुए रखा 5 हजार का इनाम

स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को करेंगे पुष्पांजलि अर्पित

स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद सीएम स्वच्छता मित्रों से मुलाकात करेंगे और स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. सीएम को दौरे को लेकर त्योंथर बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, '' त्योंथर अपने लाड़ले मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है. आप स्वयं देख रहे हैं कि किस तरह का लोगों में उत्साह है, यहां हजारों की तादाद में लोग अपने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आएंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.