भोपाल : मौसम विभाग के लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक सितंबर के आखिरी कुछ दिनों में तापमान, गर्मी और उमस बढ़ने से लोगों को परेशानी होगी. आमतौर पर मॉनसून की वापसी सितंबर के अंत तक मानी जाती है पर मौसम विभाग के मुताबिक इस बार 22 सितंबर को मॉनसून की वापसी की संभावना बन रही है. अगर ऐसा हुआ तो आने वाले 15 दिनों में बेचैन करने वाली उमस और दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखा जाएगा.
तीन दिन जमकर बारिश, फिर सताएगी उमस
मंगलवार को मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. ऐसे में 19-20 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खुशनुमा बना रहेगा, वहीं इसके बाद प्रदेशवासियों को उमस परेशान कर सकती है. वर्तमान में मध्यप्रदेश का औस अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है. वहीं 19 सितंबर के बाद अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि, मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि अक्टूबर की शुरुआत में रात का मौसम ठंडा होने लगेगा, जिससे कुछ राहत भी मिल सकती है.
इस बार समय से पहले लौट रहा मॉनसून?
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, '' 22 सितंबर से मॉनसून की वापसी की शुरुआत होगी. ये सबसे पहले राजस्थान से होगी. हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि पूरे उत्तर पश्चिमी राज्यों में एकाएक बारिश रुक जाएगी. ये धीरे-धीरे होगा. 19 सितंबर तक तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, लेकिन उसके बाद सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा." अगर ऐसा हुआ तो 8 साल बाद ऐसा होगा जब मॉनसून उत्तर पश्चिम से समय से पहले वापसी लेगा. पिछले साल मॉनसून ने 25 सितंबर को देश से विदाई ली थी, तो वहीं 2022 में 30 सितंबर को.
अक्टूबर के पहले हफ्ते से बढ़ेगी ठंडक
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो सितंबर के बचे हुए दिनों में देश के साथ मध्यप्रदेश के लोगों को भी भीषण उमस का सामना करना पड़ सकत है. वहीं अक्टूबर के पहले हफ्ते से शरद ऋतु की शुरुआत होने लगेगी, जिसके कारण दिन और रातें ज्यादा ठंडी होने लगेंगी. 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पूर्वी भारत को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश थम जाएगे. वहीं कुछ राज्यों में लोकल सिस्टम ही हल्की बारिश के लिए जिम्मेदार होंगे.