उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई, रतलाम में 15 हजार की रिश्वत लेते वनपाल गिरफ्तार
Ratlam Forester Arrested for Taking Bribe: रतलाम में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की. लोकायुक्त की टीम ने वनपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रतलाम। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बीते दिन लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद अब रतलाम जिले से रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है. जिसमें उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए वनपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वनपाल 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है.
रिश्वत लेते वनपाल गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक वनपाल बीबीएल पुष्कर जो की शिकायतकर्ता सुरेश पाटीदार से लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे. जिसे न देने पर उन पर झूठा केस बनाने की धमकी दी जा रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने उज्जैन लोकायुक्त से की. जिसे जांच में सही पाया गया और लोकायुक्त के द्वारा बिछाए गए जाल में वनपाल आ गया. लोकायुक्त की टीम ने वनपाल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
लोकायुक्त टीम के साथ आए इंस्पेक्टर दीपक सेजवार ने बताया कि शिकायतकर्ता नामली कस्बे का रहने वाला है. जिसका नाम सुरेश पाटीदार है. इसका एक दोस्त कमलेश चंद्रवंशी है. ये लोग लकड़ी का धंधा करते हैं. जिसका इन लोगों के पास लाइसेंस भी है. ये दोनो 19 जनवरी को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए हुए थे और उन्होंने अपने शिकायत पुलिस अधीक्षक के सामने रखी थी की वन विभाग में पदस्थ वनपाल बीबीएल पुष्कर उनसे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दे रहा है. जो की जांच में सही पाई गई. जिसके बाद मंगलवार को टीम गठित कर आरोपी वनपाल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.