शहडोल। मध्य प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें शहडोल लोकसभा सीट और सीधी लोकसभा सीट भी शामिल हैं. सीधी लोकसभा सीट में शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा सीट भी आती है. सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी प्रचार करने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे. जहां उन्होंने ब्यौहारी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और इसी संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों के लिए गेहूं धान और दूध के बोनस के लिए बड़ी घोषणा की.
गेहूं, धान के बोनस को लेकर बड़ी घोषणा
शहडोल जिले का ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र सीधी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों को लेकर कहा " हमने चुनाव के समय किसानों के लिए ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने की बात कही और सरकार में आये, तो हां हम 2700 रुपए देंगे, तुम्हारे पेट में मरोड़ क्यों छूट रहे हैं, हमने 5 साल के लिए अपना संकल्प पत्र रखा था, इस साल सवा सौ दिए, अगले साल फिर सवा सौ देंगे, और इसके अगले साल फिर सवा सौ देंगे, अरे तुम 2700 की बात कर रहे हो, हम ₹3000 क्विंटल तक गेहूं में देंगे, यह हमारी सरकार है जो कहती है वो करके दिखाती है".
'धान भी खरीदेंगे और बोनस भी देंगे'
सीएम मोहन यादव ने कहा कि धान खरीदी के मामले में क्योंकि समय नहीं मिला था इसलिए लेट हुआ. हमारा बजट जुलाई में आएगा. आपको आश्वस्त करते हैं धान भी खरीदेंगे, हम ही खरीदेंगे और अलग से बोनस भी देंगे. हमारी ही सरकार बोनस देगी, इस मामले में कोई कोताही नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: |