भोपाल। मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2025 से किया जाएगा. हालांकि अभी परीक्षा के लिए 6 महीने से भी अधिक का समय बाकी है. वर्तमान में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है.
इसलिए 6 महीने पहले जारी किया टाइम टेबल
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन के पीआरओ मुकेश मालवीयने बताया कि '10वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ स्टूडेंट कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां भी कर रहे होते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि बोर्ड परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की तारीख एक हो जाती है. जिससे छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित रह जाते हैं. इसीलिए एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल समय से काफी पहले जारी कर दिया है. इसका फायदा यह होगा कि नीट, क्लैट, जेईई एडवांस, गेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाई जा सकेगी. एक साथ दो एक्जाम नहीं होंगे.
पिछले साल भी 2 अगस्त को जारी किया था टाइम टेबल
एमपी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल यानि 2023-24 शैक्षणिक सत्र में भी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल 2 अगस्त 2023 को जारी किया गया था. पिछले सत्र में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 9.65 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. वहीं 12 की बोर्ड परीक्षा में 8.57 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. अधिकारियों का कहना है कि 'समय से पहले टाइम टेबल जारी करने से स्टूडेंट का परीक्षा की तैयारी करने में अधिक सहूलियत होती है.'