मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 महीने पहले एमपी बोर्ड ने घोषित कर दिया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, एग्जाम शेड्यूल देखें - MP BOARD TIME TABLE - MP BOARD TIME TABLE

मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिए हैं. फाइनल एग्जाम और दूसरे एग्जाम की तारीखों में कोई टकराव न हो, इसलिए एमपी बोर्ड ने 6 महीने पहले बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिए हैं. जानिए टाइम टेबल...

MADHYA PRADESH BOARD TIME TABLE
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 5:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2025 से किया जाएगा. हालांकि अभी परीक्षा के लिए 6 महीने से भी अधिक का समय बाकी है. वर्तमान में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है.

एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा का टाइम टेबल (ETV Bharat)

इसलिए 6 महीने पहले जारी किया टाइम टेबल

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन के पीआरओ मुकेश मालवीयने बताया कि '10वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ स्टूडेंट कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां भी कर रहे होते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि बोर्ड परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की तारीख एक हो जाती है. जिससे छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित रह जाते हैं. इसीलिए एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल समय से काफी पहले जारी कर दिया है. इसका फायदा यह होगा कि नीट, क्लैट, जेईई एडवांस, गेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाई जा सकेगी. एक साथ दो एक्जाम नहीं होंगे.

एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा का टाइम टेबल (ETV Bharat)

पिछले साल भी 2 अगस्त को जारी किया था टाइम टेबल

एमपी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल यानि 2023-24 शैक्षणिक सत्र में भी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल 2 अगस्त 2023 को जारी किया गया था. पिछले सत्र में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 9.65 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. वहीं 12 की बोर्ड परीक्षा में 8.57 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. अधिकारियों का कहना है कि 'समय से पहले टाइम टेबल जारी करने से स्टूडेंट का परीक्षा की तैयारी करने में अधिक सहूलियत होती है.'

यहां पढ़ें...

IIT इंदौर ने जवानों के लिए बनाए खास जूते, हर कदम पर पैदा होगी बिजली, पता चलेगी लोकेशन

MPPSC राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन

10 से 25 मार्च तक होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

एमपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक संचालित होगी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक किया जाएगा. 10वीं और 12वीं कक्षा के रेगुलर विद्यार्थियों की प्रोयोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 मार्च तक कराई जाएगी. जबकि प्राइवेट स्टूडेंट 27 फरवरी से 25 मार्च तक प्रैक्टिकल दे सकेंगे. नियमानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में 8.30 बजे सुबह पहुंचना होगा. 8.45 के बाद एक्जाम हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं निर्धारित समय से 10 मिनट पहले कॉपी और 5 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे.

Last Updated : Aug 6, 2024, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details