मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान की बेटी बनी एमपी टॉपर, अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक किए हासिल, रीवा की बेटी बनना चाहती है कलेक्टर - Anshika Mishra MP Topper

कहते हैं कि कड़ी मेहनत से हर वो मुकाम पाया जा सकता है जिसका आपने सपना देखा है. रीवा में एक किसान की बेटी की मेहनत रंग लाई और उसने साइंस ग्रुप में 500 में से 493 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. अंशिका मिश्रा ने कैसे यह सफलता हासिल की उन्हीं से जानते हैं.

ANSHIKA MISHRA MP TOPPER
रीवा की बेटी बनना चाहती है कलेक्टर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:23 PM IST

किसान की बेटी बनी एमपी टॉपर

रीवा। रीवा की बेटी अंशिका मिश्रा ने 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करके प्रदेश का नाम रोशन किया है. अंशिका मिश्रा ने ऊंची उड़ान भरते हुए प्रदेश की टॉपर स्टूडेंट बन गई. अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं. अंशिका की इस बड़ी उपलब्धि के बाद स्कूल प्रबंधन और परिवार में खुशी की लहर है.

अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक किए हासिल

अंशिका के पिता किसान, मां गृहणी

अंशिका मिश्रा जिले के शाहपुर स्थित पटना गांव की निवासी हैं. वर्तमान में वह रविदास नगर बोदाबाग में रहती हैं. अंशिका मिश्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं और कक्षा 3 से वह इसी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. अंशिका के पिता ज्ञानेंद्र मिश्रा पेशे से एक किसान हैं और मां प्रभा मिश्रा ग्रहणी हैं.

कड़ी मेहनत ने दिलाई सफलता

अंशिका की कड़ी मेहनत ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. पिता ज्ञानेंद्र मिश्रा की आर्थिक स्थिति भी अंशिका की पढ़ाई की रुकावट नहीं बनी. बिना किसी ट्यूशन के ही प्रतिदिन 9 घंटे की पढ़ाई करते हुए कड़ा परिश्रम कर अंशिका ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अंशिका ने साइंस ग्रुप में 500 में से 493 अंक प्राप्त किए हैं. 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश भर में प्रथम स्थान अर्जित करके प्रदेश के साथ जिले का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें:

सब्जी व्यापारी की बेटी ने 12वीं की मेरिट में बनाया स्थान, IAS बनने का सपना, टॉप-5 में शामिल दिव्या भिलवार

बेटियों ने किया नाम रोशन, मंडला की अनुष्का ने 10वीं में किया टॉप, रीवा की स्नेहा ने पाया दूसरा स्थान

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ के आधे छात्र भी नहीं

IAS बनना चाहती हैं अंशिका

अंशिका मिश्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और स्कूल के शिक्षकों सहित साथ में पढ़ाई करने वाले अन्य छात्र छात्राओं को दिया है. अंशिका कहती हैं कि"वह आगे की पढ़ाई पूरी करके IAS बनना चाहती हैं ताकि वह लोगों की सेवा कर सकें." उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षक और अन्य छात्र छात्राओं ने अंकिता को मिठाई खिलाकर उसे शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details