नरसिंहपुर।दसवीं बोर्ड एग्जाम में 97.8 फीसदी नंबर प्राप्त करने के बाद गर्वित गुप्ता की खुशी का ठिकाना नहीं है. परिवार व स्कूल के साथ ही पूरा नरसिंहपुर जिला गर्वित पर गर्व कर रहा है. नरसिंहपुर के रहन वाले गर्वित गुप्ता साधारण परिवार से आते हैं. जैसे ही रिजल्ट आने के बाद पता चला कि गर्वित ने प्रदेश की मेरिट में छठा स्थान हासिल किया है तो स्कूल स्टाफ भी खुशी से झूम उठा. गर्वित के टीचर्स का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि प्रदेश में वह कम से कम टॉप थ्री में आएगा.
बिनी कोचिंग के पाई शानदार सफलता
गर्वित ने साबित किया है 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है.' गर्वित गुप्ता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का छात्र है और बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के ये मुकाम हासिल किया है. गर्वित की इच्छा न्यूरोसर्जन बनने की है. अब वह नीट की तैयारी करेगा. गर्वित का कहना है"उसने कभी पढ़ाई का टेंशन नहीं लिया. दोस्तों के साथ खेलने भी जाता रहा और पढ़ाई भी नियमित रूप से करता रहा."
ये खबरें भी पढ़ें... |