भोपाल।मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यसमिति बैठक में पहली बार एक हजार से ज्यादा मंडल अध्यक्षों को भी आमंत्रित कर रही है. पार्टी के आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ इस बैठक का खास फीचर होगा, उन कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जिन्होंने बीजेपी को ये एतिहासिक जीत दिलाई.
कैडर पर पकड़ का बीजेपी फार्मूला
ये संभवत: पहली बार होगा कि बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में पहली बार एक हजार से ज्यादा मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया है. पार्टी संगठन के प्रदेश मंत्री भगवनदास सबनानी ने बताया "इस बार 7 जुलाई को होने जा रही इस बैठक में खासतौर स 1099 मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. प्रदेश कार्यसमिति विशेष रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली एतिहासिक जीत के बाद ये पहली कार्यसमिति की बैठक अहम है."
बीजेपी ऐसे करती है जमीन मजबूत
इस कार्यसमिति में केन्द्र के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. इसमें केन्द्र की तरफ से पार्टी के विधानसभा प्रभारी भूपेन्द्र यादव के अलावा लोकसभा प्रभारी रहे डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा. असल में पार्टी का मंडल अध्यक्ष संगठन की वो इकाई है जो जमीन पर पार्टी की मजबूती के लिए काम करती है और किसी भी चुनाव में इस कार्यकर्ता की भूमिका सबसे अहम होती है. पार्टी प्रदेश कार्यसमिति में इन्हें आमंत्रित करके उनका मान तो बढ़ाएगी ही उन्हें ये बताएगी भी कि ये इकाई पार्टी के लिए कितनी जरूरी है.