भोपाल:मध्य प्रदेश में बीजेपी की सदस्यता का दूसरा चरण पूरा हो गया है. बीजेपी ने एमपी में 1 करोड़ 50 लाख से अधिक लोगों को सदस्य बनाया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. 64 हजार से ज्यादा बूथों पर पार्टी ने इस तादात में कार्यकर्ताओं ने सदस्यता का कैंपेन चलाया. उन्होंने कहा कि डिजिटल फॉर्म भरने के मामले में एमपी दूसरे राज्यों से अग्रणी राज्य रहा है, जहां पर 1 करोड़ 22 लाख 4 हजार लोगों ने ऑनलाइन फार्म भरे हैं.
बीजेपी सदस्यता में देश में चौथे नंबर पर एमपी
1 करोड़ 50 लाख 28 हजार 107 सदस्यों के साथ एमपी बीजेपी सदस्यता के मामले में देश में चौथे नंबर का राज्य बन गया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्माने बताया कि "64 हजार 874 बूथों पर संगठन को मजबूत करने का काम कार्यकर्ताओं ने किया है. उन्होंने बताया कि 3 लाख कार्यकर्ताओं ने प्रतिदिन अपनी समीक्षा बैठक की. जिसमें मंडल से लेकर शक्ति केंद्र तक का कार्यकर्ता जुड़ता था और जानकारी देता था. वीडी शर्मा ने बताया कि 2 सितम्बर से जब ये अभियान शुरू हुआ तो 25 सितम्बर तक रिकॉर्ड 12 लाख से ऊपर सदस्य बन चुके थे. फिर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जो समापन हुआ, उसमें भी कार्यकर्ताओं ने मेहनत का परिचय दिया.
ये भी पढ़ें: |