भोपाल।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को दिनभर बैठकों का दौर चला. इनमें कोर कमेटी के अलावा अन्य समितियों की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ सदस्यों ने प्रत्याशी चयन की कवायद तेज की गई. बदले हुए प्रभार वाले क्लस्टर में प्रभारी जल्दी ही दौरे पर निकलकर रिपोर्ट देंगे. बीजेपी मुख्यालय में राज्यसभा सदस्यों के चयन पर भी चर्चा हुई.
लोकसभा चुनाव की भी रणनीति
पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में जीत की योजना पर काम शुरू किया है. कांग्रेस के पास मौजूद छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के साथ ही उन विधानसभा क्षेत्रों पर भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत बताई है, जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत हासिल नहीं हो सकी. ऐसे 67 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का वोट शेयर बढ़ाना विशेष लक्ष्य है. विधानसभा क्षेत्रों में संयोजक, प्रभारी और सह प्रभारी बनाने पर बातचीत की गई. विधायकों के अलावा जिन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी पराजित रहे, उन्हें भी ये जिम्मेदारियां दी जाएंगी.