भोपाल।क्रिक्रेट और राजनीति में जब मुकाबला मुश्किल हो तो धुरंधर खिलाड़ी पहले मैदान में उतार दिए जाते हैं. एमपी में बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी ये प्रयोग कर चुकी है, लेकिन अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि पार्टी उन्हीं धुरंधर खिलाड़ियों को फिर पवैलियन भेजकर नई पिच की चुनौती दे सकती है. कहा जा रहा है कि तीन केन्द्रीय मंत्रियों समेत सांसदी छोड़कर विधायक बने बीजेपी के नेता अब फिर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव समिति से भेजी गई सूची में इनके नाम हैं. बताया ये जा रहा है कि अच्छा विकल्प ना मिलने की स्थिति में पार्टी इन मजबूत सीटों पर जमावट बिगाड़ेगी नहीं.
तोमर, प्रहलाद और राकेश फिर लड़ेंगे लोकसभा
माना जा रहा है कि नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह समेत रीति पाठक को भी फिर एक बार फिर लोकसभा के मैदान में उतारा जा सकता है. असल में देश में चार सौ पार और एमपी की 29 सीटों पर जीत का दम दिखा रही बीजेपी आम चुनाव के लिए इस कदर कमर कस चुकी है कि कांग्रेस जब मैदान में भी नहीं, तब सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी ने एमपी में बूथ तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने गांव चलो अभियान शुरु कर दिया है. बीजेपी का टारगेट 29 सीटों पर जीत है. इसके लिए पार्टी किसी प्रयोग से पीछे नहीं हटेगी. बताया जा रहा कि उसी का हिस्सा ये रणनीति भी है, कि जहां सांसद से विधायक बनाए गए नेताओं की पकड़ मजबूत हो, वहां इन्हें ही दोबारा मौका दिया जाए.