मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश का नया 'पान सिंह' लेकर आया गोल्ड, ऐसे रचा एथलेटिक्स में इतिहास - ATHLETE VINOD SINGH MP

एथलीट विनोद सिंह ने 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बॉयज अंडर 20 कैटेगरी स्वर्ण पदक जीता है. विनोद ने 14:12.67 मिनट के प्रदर्शन के साथ बनाया नया रिकॉर्ड.

MP Athlete Vinod Singh
एथलीट विनोद सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 6:33 PM IST

भोपाल: एमपी के एथलीट विनोद सिंह ने बॉयज अंडर 20 कैटेगरी की पांच हजार मीटर की दौड़ में सोना जीतकर इतिहास रच दिया है. विनोद ने 14:12.67 मिनट के प्रदर्शन के साथ न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि नया रिकॉर्ड भी बनाया है. खास बात ये है कि विनोद ने अपनी ही एकेडमी के पूर्व एथलीट का रिकार्ड तोड़ा है.

मपी के एथलीट ने ऐसे बनाया रिकार्ड, सोना जीता

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 7 से 11 दिसंबर तक 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है. मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के एथलीट विनोद सिंह ने बालक अंडर-20 वर्ग के 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है. विनोद ने ये स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया. विनोद ने 14:12.67 मिनट में ये प्रदर्शन करके ना केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि नई मीट रिकॉर्ड भी बनाया.

इसी इवेंट में अकादमी के एक अन्य प्रतिभाशाली एथलीट विकास कुमार बिंद ने 14:13.52 मिनट के प्रदर्शन के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया, जो पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर था. गौरतलब है कि इस चैम्पियनशिप में पूर्व रिकॉर्ड भी अकादमी के एथलीट सुनील डावर के नाम था, जिन्होंने 14:13.95 मिनट का समय दर्ज किया था.

खेल मंत्री ने दी बधाई, कहा- ये खेल का सुनहरा अध्याय

इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंगने विनोद सिंह, विकास कुमार बिंद और उनके प्रशिक्षकों एसके प्रसाद एवं संदीप सिंह को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा "यह प्रदर्शन प्रदेश के खेल इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता है. राज्य एथलेटिक्स अकादमी के एथलीटों की इस उपलब्धि से हमें अपार गर्व हुआ है. मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी निरंतर उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित कर रही है. यह सफलता न केवल एथलीटों की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि प्रशिक्षकों की अद्वितीय तैयारी और मार्गदर्शन का भी परिणाम है."

Last Updated : Dec 10, 2024, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details