भोपाल।राज्य सरकार ने बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. मध्यप्रदेश का बजट सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा. बजट सत्र में 14 बैठकें होंगी. बजट सत्र प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार का पहला बजट होगा. इसलिए इस बजट में डॉ. मोहन यादव सरकार की प्राथमिकताएं और विजन देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि बजट में सरकार की कुछ पुरानी योजनाओं पर कैंची चलाई जा सकती है. वहीं, सीएम यादव के विजन के दिखाती कुछ नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया जा सकता है.
बजट में सिंहस्थ के लिए होगा प्रावधान
बजट को लेकर वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी विभागों से उनके बजट अनुमान मांगे जा रहे हैं. उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व के लिए भी इस बजट में प्रावधान किए जाएंगे. इस बार सिंहस्थ में करीबन 14 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसे देखते हुए उज्जैन में विकास कार्यों और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च होने वाली राशि के लिए वित्तीय संसाधन अभी से सरकार ने जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है. अनुमान लगाया गया है कि इसमें करीबन 18 हजार 840 करोड़ की लागत से 523 कार्य प्रास्तावित किए गए हैं.
ALSO READ: |