हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"हिमाचल में कांग्रेस ने किया जनता की जेब से निकालने का काम, दिया कुछ नहीं" - MP ANURAG THAKUR SLAM CONGRESS

सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने अपनी पार्टी की पोल खोल दी.

अनुराग ठाकुर, सांसद
अनुराग ठाकुर, सांसद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 8:08 PM IST

हमीरपुर:सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को अपने निवास स्थान समीरपुर में लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिना बजट के बड़े-बड़े वादे किए थे जिसकी पोल खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खोल दी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने चुनाव से पहले कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थीं. तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. कांग्रेस इन तीनों राज्यों में अपने वादे पूरे नहीं कर पाई है.

अनुराग ठाकुर, सांसद (ETV Bharat)

हिमाचल में कर्मचारियों का हाल बेहाल

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा "हिमाचल में महिलाओं को ना तो 1500 रुपये मिले ना ही युवाओं को पांच लाख नौकरियां मिली. प्रदेश में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का कांग्रेस ने वादा किया था लेकिन अब बिजली के बिल पर भी सेस लगा दिया गया है. आज हालत ये हो गई है कि सरकारी कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं मिल पा रही है. अपनी डीए की किश्त के लिए सरकारी कर्मचारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लोगों को सत्ता में आने के बाद कुछ भी नहीं दिया है. इससे उल्टा कांग्रेस सरकार जनता की जेब से निकालने का काम कर रही है."

इसके अलावा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा हिमाचल में अधिकांश निर्माण भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ है. वहीं कांग्रेस बचे हुए काम को पूरा नहीं करवा पा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दी थी 10 गारंटियां, अब बीजेपी ने इन्हें बना लिया हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details