हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"189 करोड़ के मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट पर ₹417 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं पूरा हुआ काम" - HAMIRPUR MEDICAL COLLEGE

हमीरपुर में दिशा की बैठक में सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

HAMIRPUR DISHA MEETING
हमीरपुर में दिशा की बैठक का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 2:15 PM IST

हमीरपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिशा की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक हमीरपुर के जिला परिषद कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. अनुराग सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की जो कार्य लंबित पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि हमीरपुर की जनता को लाभ मिल सके.

अनुराग सिंह, सांसद, हमीरपुर (ETV Bharat)

जल जीवन मिशन के तहत जल स्त्रोत सूखने की कगार पर

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की गई है. इन योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए, इसको लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा गई. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल लगाने की योजना केंद्र सरकार ने शुरू की थी, लेकिन हालात यह है कि जो इन योजनाओं को चलाने के लिए जल स्रोत निर्धारित किए थे, वह पूरी तरह सूख चुके हैं. इन स्रोतों के सूखने का मुख्य कारण क्या है? इसका पता लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. इन सड़कों को दुरुस्त करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

सासंद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, "हमीरपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का प्रोजेक्ट 189 करोड़ रुपए का था. जिस पर अभी तक 417 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है. ये अपने आप में ही बड़ा सवाल है. हमीरपुर के रिजिनल हॉस्पिटल में 240 विस्तर स्वीकृत हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज में 300 बिस्तर और मिल पाएंगे. कुल मिलाकर लोगों को 540 बिस्तरों के अस्पताल की सुविधा मिल पाएगी."

ये भी पढ़ें:हिमाचल बिजली बोर्ड में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, भरे जाएंगे टी मेट के 1030 पद

ये भी पढ़ें: सीपीएस मामले पर अनुराग ठाकुर का हमला, "कांग्रेस सरकार ने की थी असंवैधानिक नियुक्तियां, करोड़ों रुपये किया खर्च"

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस की गारंटियां धरी की धरी रह गई, अब केवल कुर्सी बचाना ही सरकार की प्राथमिकता"

Last Updated : Nov 23, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details