ETV Bharat / state

हिमाचल में 10 स्थानों पर शुरू होंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, अभी इन 6 जगहों पर शुरू हुआ है निर्माण - RAJIV GANDHI DAY BOARDING SCHOOLS

राज्य सरकार ने 10 स्थानों पर स्थापित किए जाने वाले इन स्कूलों के लिए वास्तुशिल्प योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी है. पढ़िए पूरी खबर.

सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 7:40 PM IST

शिमला: हिमाचल में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी-डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें हर स्कूल में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक कम से कम 1,000 छात्रों को समायोजित करने की क्षमता होगी. राज्य सरकार ने 10 स्थानों पर स्थापित किए जाने वाले इन स्कूलों के लिए वास्तुशिल्प योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं, कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, फतेहपुर, पालमपुर और जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्रों के साथ हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही ऐसे 6 स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'राजीव गांधी-डे बोर्डिंग स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं जैसे हाईटेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल आदि से सुसज्जित किया जाएगा. ये सरकारी स्कूल शिक्षण संस्थानों के मानकों में उल्लेखनीय सुधार लाएंगे और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में जीवन की चुनौतियों को प्रभावी ढंग से सामना करने का आत्मविश्वास पैदा करेंगे.'

अब मिलेगी इतनी डाइट मनी

सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा में गुणात्त्मक सुधार के लिए 100 उच्च विद्यालय, 200 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 48 कॉलेज और दो संस्कृत कॉलेजों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में अधिसूचित किया है. सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए डाइट मनी में वृद्धि की है. जोनल और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए डाइट मनी की राशि 120 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए इसे 250 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार, राज्य के आठ खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए डाइट मनी 240 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है. आधुनिक सुविधाएं, शिक्षा तथा खेलों पर केंद्रित प्रयासों से राज्य भर के छात्रों के लिए समग्र शिक्षण वातावरण और अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.'

ये भी पढ़ें: ऐसे मिलेगा गुम या चोरी हुआ मोबाइल, बस कर लें ये काम चोर के हाथ में डब्बा बन जाएगा आपका फोन

शिमला: हिमाचल में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी-डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें हर स्कूल में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक कम से कम 1,000 छात्रों को समायोजित करने की क्षमता होगी. राज्य सरकार ने 10 स्थानों पर स्थापित किए जाने वाले इन स्कूलों के लिए वास्तुशिल्प योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं, कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, फतेहपुर, पालमपुर और जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्रों के साथ हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही ऐसे 6 स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, 'राजीव गांधी-डे बोर्डिंग स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं जैसे हाईटेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल आदि से सुसज्जित किया जाएगा. ये सरकारी स्कूल शिक्षण संस्थानों के मानकों में उल्लेखनीय सुधार लाएंगे और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में जीवन की चुनौतियों को प्रभावी ढंग से सामना करने का आत्मविश्वास पैदा करेंगे.'

अब मिलेगी इतनी डाइट मनी

सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा में गुणात्त्मक सुधार के लिए 100 उच्च विद्यालय, 200 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 48 कॉलेज और दो संस्कृत कॉलेजों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में अधिसूचित किया है. सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए डाइट मनी में वृद्धि की है. जोनल और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए डाइट मनी की राशि 120 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए इसे 250 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार, राज्य के आठ खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए डाइट मनी 240 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है. आधुनिक सुविधाएं, शिक्षा तथा खेलों पर केंद्रित प्रयासों से राज्य भर के छात्रों के लिए समग्र शिक्षण वातावरण और अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.'

ये भी पढ़ें: ऐसे मिलेगा गुम या चोरी हुआ मोबाइल, बस कर लें ये काम चोर के हाथ में डब्बा बन जाएगा आपका फोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.