उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदाता आभार कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल का जोरदार स्वागत, बोलीं- मिर्जापुर की विकास की यात्रा न कभी रुकी थी न रुकेगी - Mirzapur News

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Mirzapur News) का शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 6:23 PM IST

मतदाता आभार कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल का जोरदार स्वागत (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

मिर्जापुर :अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को मिर्जापुर पहुंचीं. इस दौरान भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का जोरदार स्वागत किया. तीसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद वह पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर पहुंचीं हैं. इस दौरान विभिन्न जगह मतदाता आभार कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.

मिर्जापुर अदलहाट में कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दो बार केंद्र में मंत्री रही और तीसरी बार आप लोगों की बदौलत फिर से मंत्री बनी हूं. बस इस बार अंतर यह रहा कि सरकार के शपथ ग्रहण करने के साथ ही मेरा भी शपथ ग्रहण हो गया. इसके पहले दो कार्यकाल में दो साल बाद मंत्री का शपथ लिया था. यह सब आप लोगों के प्यार और दुलार की बदौलत है.

उन्होंने कहा कि मुझे जो भी काम दिया गया मैंने जिम्मेदारी से निभाया है और क्षेत्र का विकास किया है. मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है आप लोग खुद जानते हैं. इस बार दो-दो मंत्रालय संभालने का मौका मिला है और 5 साल पूरे कार्य करने का मौका है तो विकास तो होगा ही. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि मिर्जापुर की विकास यात्रा न रुकी थी और न ही रुकेगी, जब तक अनुप्रिया पटेल है.

उन्होंने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता में हमेशा रहा है और इधर 10 वर्ष के कार्यकाल में आपको दिखाया है. चुनाव में जब आप लोगों ने मुझे सांसद बनाया और हैट्रिक लगाई तो इसका यह असर हुआ कि मैं सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्री बनी. उन्होंने कहा कि इस बार पूरे 5 साल हैं. इस बार मंत्रालय भी दो हो गए हैं. रसायन और उर्वरक मंत्रालय का भी राज्य मंत्री का कार्यभार भी मिला है. यह आप लोगों का जो स्नेह मेरे साथ है, इसके कारण यह सब अवसर मिला है.


यह भी पढ़ें : सोनेलाल की जयंती: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने सपा को बताया गिरगिट, राजा भैया पर तंज, कहा- मोदी भी EVM से बने राजा - Union Minister Anupriya Patel

यह भी पढ़ें : आरक्षण पर रार; लालजी वर्मा की पोस्ट पर अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा-खत्म न किया जाए आरक्षण - Reservation in Government Job Issue

ABOUT THE AUTHOR

...view details