मिर्जापुर :अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को मिर्जापुर पहुंचीं. इस दौरान भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का जोरदार स्वागत किया. तीसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद वह पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर पहुंचीं हैं. इस दौरान विभिन्न जगह मतदाता आभार कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.
मिर्जापुर अदलहाट में कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दो बार केंद्र में मंत्री रही और तीसरी बार आप लोगों की बदौलत फिर से मंत्री बनी हूं. बस इस बार अंतर यह रहा कि सरकार के शपथ ग्रहण करने के साथ ही मेरा भी शपथ ग्रहण हो गया. इसके पहले दो कार्यकाल में दो साल बाद मंत्री का शपथ लिया था. यह सब आप लोगों के प्यार और दुलार की बदौलत है.
उन्होंने कहा कि मुझे जो भी काम दिया गया मैंने जिम्मेदारी से निभाया है और क्षेत्र का विकास किया है. मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है आप लोग खुद जानते हैं. इस बार दो-दो मंत्रालय संभालने का मौका मिला है और 5 साल पूरे कार्य करने का मौका है तो विकास तो होगा ही. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि मिर्जापुर की विकास यात्रा न रुकी थी और न ही रुकेगी, जब तक अनुप्रिया पटेल है.