रामनगर: राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं सांसद अनिल बलूनी आज रामनगर पहुंचे और नगर पालिका उम्मीदवार मदन जोशी का समर्थन किया. इसी बीच अनिल बलूनी ने कहा कि भाजपा से बागी होकर नामांकन करने वाले 6 लोगों को मना लिया गया है. उन्होंने कहा कि रामनगर को वन्य जीव और पर्यटन की जल्द राजधानी बनाने को लेकर करेंगे कार्य.
सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त तरीके से जीतने जा रही है. पूरे प्रदेश से जो फीडबैक आ रहा है, वो बहुत अच्छा आ रहा है. मेरी लोकसभा सीट में दो नगर निगम हैं, वहां से भी जो फीडबैक आ रहा है, वो भाजपा के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि रामनगर में भी हमारी तीसरे इंजन की सरकार बनने जा रही है. हमारे नाराज सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत हो रही है और सभी को मना लिया जाएगा.
अनिल बलूनी ने बताया कि रामनगर को पूरे विश्व के जो वन्य जीव हैं और वन्यजीव पर्यटक हैं, उसकी राजधानी बनाना चाहते हैं. आने वाले समय में बहुत सारे काम रामनगर में होने हैं. अगर पालिका में हमारा बहुमत रहेगा, तो कार्य करने में आसानी रहेगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम रामनगर के रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने जा रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने स्वीकृति भी दे दी है.