कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना जोधपुर.केंद्र की मोदी सरकार के दस साल को इतिहास में अन्याय काल के रूप में जाना जाएगा. इस सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. यह कहना है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद अमि याग्निक का. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार अपनी जिम्मेदारियां व काम बताने के बजाय पूरे समय पूर्ववर्ती सरकारों पर दोषारोपण करती है.
शनिवार को जोधपुर पहुंचीं याग्निक ने कहा कि सरकार ने हाल ही में संसद में श्वेतपत्र पेश किया. यह श्वेतपत्र अपने काम बताने के बजाय यूपीए सरकार के दस साल आर्थिक प्रबंधन को लेकर किया गया, जबकि हकीकत तो यह है कि इस सरकार में मनमोहन सिंह जैसा कोई विजनरी अर्थशास्त्री नहीं हैं. याग्निक ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति चरमरा हुई है. आज फिर किसान रोड पर उतरे हुए हैं. केंद्र ने किसानों के साथ एमएसपी के मुद्दे को लेकर धोखा किया.
पढ़ें: पाली लोकसभा को लेकर जोधपुर के जाटों में प्रतिस्पर्धा ! मारवाड़ में दावेदारों की सगुबुगाहट तेज
अटल आडवाणी के बनाए नेता परे हो गए:पीएम के कांग्रेस में नेपोटिज्म के चलते नेताओं के पार्टी छोडने के बयान पर याग्निक ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि उनकी बात मोनोलॉग होती हैं. उनको डॉयलाग करना चाहिए. वो किसी से बात नहीं करते हैं. याग्निक ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जब वे किसी दूसरे पार्टी के नेता को अपनी पार्टी में शामिल करते हैं तब विचारधारा याद नहीं आती हैं. क्या भाजपा में नेता नहीं है जिसके चलते दूसरी पार्टी से आए नेताओं को आगे बैठाया जा रहा है. क्या अटल, आडवाणी के समय तैयार हुए नेताओं को किनारा कर दिया गया है. पीएम को बयान देने से पहले इन बातों को भी ध्यान में रखना चाहिए. याग्निक ने कहा कि भाजपा नेताओं को भी उनसे पूछना चाहिए कि क्यों दूसरी पार्टी से लोग लाकर हम पर बिठाए जा रहे हैं.
पढ़ें: मालवीय के बयान पर डोटासरा और जूली का पलटवार, बोले-कांग्रेस मुक्त नहीं भाजपा को भाजपा से मुक्त कर रहे
इलेक्ट्रोल बांड पर क्यों नहीं बोलते ? : सांसद याग्निक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बांड को अवैध बता दिया, लेकिन इस पर सरकार की ओर से कोई नहीं बोल रहा है कोई उनसे पूछ भी नहीं रहा है. इलेक्ट्रोल बांड देश में एक बहुत बड़ा स्कैम है. जो पैसा गया है पार्टी के पास क्या वाकई वह चुनाव में काम लिया गया. याग्निक ने कहा कि एसबीआई अकेली एजेंसी थी अब कोर्ट के निर्देश पर जब चंदा देने वालों के नाम सामने आएंगे तो स्थिति साफ होगी. इससे पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता का जोधपुर पहुंचने पर पूर्व विधायक मनीषा पंवार, जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सलीम खान, अयज शर्मा सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया.