अल्मोड़ा:नैनीताल सांसद अजय भट्ट इन दिनों अपने गृह जनपद अल्मोड़ा के भ्रमण पर हैं. इसी बीच उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान की जानकारी ली. अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं को जल्द लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भाषा शैली पर सवाल उठाए हैं. वहीं, टिहरी में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया.
दुश्मनी के भाव से बोले रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी:सांसद अजय भट्ट ने कहा कि राजनीति में विचारों की लड़ाई हो सकती है, लेकिन यहां तो दुश्मनी के भाव से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जब कश्मीर से धारा 370 हटाई तो, जो पाकिस्तान ने बोला वो विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी बोला. भाजपा के सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में सदस्य बनाे जा रहे हैं.
राहुल गांधी के बयान से BJP नेताओं का चढ़ा 'पारा' (VIDEO-ETV Bharat) टिहरी पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. स्वराज विद्वान:भाजपा के एससी मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. स्वराज विद्वान आज टिहरी पहुंची और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पुतला दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग को केवल वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया है. कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण की विरोधी रही है, जबकि भाजपा ने हमेशा वंचित वर्गों के लिए कार्य किया है. केंद्र की मोदी सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए बेहतर योजनाएं चलाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है. भाजपा संविधान के मूल भावना के अनुरूप काम कर रही है, जबकि कांग्रेस के नेता बयानबाजी करके समाज को बांट रहे हैं.
स्वराज विद्वान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना:स्वराज विद्वान ने कहा कि राहुल विदेशों में जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं. वह बयान दे रहे हैं कि भाजपा सरकार आरक्षण खत्म करेगी. सच्चाई यह है कि अब तक हुए 106 बार संविधान संशोधन में से 98 बार संशोधन कांग्रेस की सरकार ने किए, जबकि भाजपा की मोदी सरकार ने महज 8 बार संविधान संशोधन किए, जिसमें एससी-एसटी आयोग को संवैधानिक दर्जा, गरीब सवर्णों को ईडब्ल्यूएस के तहत नौकरियों में आरक्षण जैसी निर्णय शामिल हैं. कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का हर पल विरोध किया.
ये भी पढ़ें-