इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे व आखिरी चरण में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 से शुरू हो गई है. इंदौर जिले में सुबह से ही मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. 6:30 बजे से ही कई इलाकों में महिलाएं मतदान को लेकर उत्सुक नजर आईं. वहीं विभिन्न इलाकों में 'सबसे पहले मतदान फिर कोई काम' का नारा बुलंद नजर आया. इस दौरान सुबह 9:00 के पहले मतदान करने वाले इंदोरियों को 56 दुकान फूड जोन पर मुफ्त पोहा जलेबी और आइसक्रीम का वितरण किया जा रहा है.
वोट डालने वालों को फ्री पोहा-जलेबी और आईसक्रीम का ऑफर
56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन और कूल अंकल आइसक्रीम द्वारा सुबह 9:00 बजे से पहले मतदान करने वालों के लिए मुफ्त पोहा-जलेबी और आइसक्रीम की व्यवस्था की गई. वोट डालने के बाद शहर के विभिन्न इलाकों से यहां लोग मुफ्त नाश्ता करने और आइसक्रीम खाने पहुंच रहे हैं. इस दौरान 56 दुकान पर भी खासा उत्साह देखा गया. दरअसल इंदौर जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2677 मतदान केन्द्रों में करीब 11000 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरूक कररते नजर आए. इंदौर में प्रमुख दावेदार के रूप में बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी मैदान में हैं. जबकि यहां से कांग्रेस का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है.
इसके अलावा कुल 14 प्रत्याशियों में से बहुजन समाज पार्टी, जनसंघ और कम्युनिस्ट पार्टी के अलावा अन्य 9 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इंदौर लोकसभा क्षेत्र के लिए करीब 27 लाख 84130 मतदाता सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान करेंगे. जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1405797 और महिला मतदाता 1378227 है. जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 106 है. इंदौर जिले में 11000 ज्यादा अधिकारी कर्मचारी मतदान प्रक्रिया संपन्न करवा रहे हैं. इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से संवेदनशील मतदान केदों पर व्यापक पुलिस बल तैनात है. इसके अलावा किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरा और अन्य संसाधनों की पुख्ता व्यवस्था है.
पोलिंग बूथ पर नहीं लगी कांग्रेस की टेबल
यह पहला मौका है जब इंदौर लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की और से पोलिंग बूथ के बाहर लगने वाली टेबल नहीं लगी. इसके अलावा पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बार मैदान भी नहीं संभाला. दरअसल इंदौर लोकसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी हटाने के बाद पार्टी यहां नोट के समर्थन में मतदान की अपील कर चुकी है.