मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की बेटी ने माता-पिता को दी नई पहचान, 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में पाया तीसरा स्थान - FALGUNI PANWAR MP BOARD 3RD RANK - FALGUNI PANWAR MP BOARD 3RD RANK

इंदौर की बेटी फाल्गुनी पंवार ने 12वीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. इससे उसके माता-पिता काफी खुश हैं और फाल्गुनी के स्कूल पिंक फ्लावर की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया. फाल्गुनी के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें एक नई पहचान दी है.

Indores daughter stood third in the state with 96 percent marks in 12th.
इंदौर की बेटी फाल्गुनी पंवार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 8:50 AM IST

इंदौर की बेटी फाल्गुनी पंवार

इंदौर। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंडल ने परिणाम की मेरिट लिस्ट भी जारी की. इंदौर की 12वीं कक्षा की कॉमर्स की छात्रा फाल्गुनी पंवार ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस सफलता के लिए फाल्गुनी और उनके अभिभावकों का स्कूल प्रबंधन ने स्वागत सम्मान किया. फाल्गुनी अब यूपीएससी में सफलता हासिल कर आईएएस बनना चाहती हैं.

आईएएस बनने का सपना

इंदौर के पिंक फ्लावर स्कूल की 12वीं कक्षा की फाल्गुनी पंवार ने कॉमर्स विषय में पूरे प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की है. फाल्गुनी ने 500 में से 481 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है. उन्हें 96 प्रतिशत अंक मिले हैं. फाल्गुनी बताती हैं कि उन्होंने मेहनत पूरी की थी लेकिन मेरिट लिस्ट में नाम आएगा ये कभी नहीं सोचा था. अपनी इस सफलता पर फाल्गुनी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनका और उनके पिता का भी सपना है कि वे आईएएस बनें. फाल्गुनी आईएएस बनकर मौजूदा शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें:

किसान की बेटी बनी एमपी टॉपर, अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक किए हासिल, रीवा की बेटी बनना चाहती है कलेक्टर

ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं में रेखा ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

बेटी ने दी नई पहचान

फाल्गुनी के माता-पिता अपनी बेटी की इस सफलता से काफी खुश हैं. फाल्गुनी के पिता ने कहा, ' एक ओर जहां लोग बच्चों को पिता के नाम से जानते हैं लेकिन आज मेरी बेटी की इस सफलता ने एक नई पहचान दी है, लोग मुझे फाल्गुनी के पिता के नाम से पहचान रहे हैं और यह सबसे बड़ी खुशी की बात है. फाल्गुनी की इस सफलता पर उनके माता-पिता का स्कूल में सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details