इंदौर। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंडल ने परिणाम की मेरिट लिस्ट भी जारी की. इंदौर की 12वीं कक्षा की कॉमर्स की छात्रा फाल्गुनी पंवार ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस सफलता के लिए फाल्गुनी और उनके अभिभावकों का स्कूल प्रबंधन ने स्वागत सम्मान किया. फाल्गुनी अब यूपीएससी में सफलता हासिल कर आईएएस बनना चाहती हैं.
आईएएस बनने का सपना
इंदौर के पिंक फ्लावर स्कूल की 12वीं कक्षा की फाल्गुनी पंवार ने कॉमर्स विषय में पूरे प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की है. फाल्गुनी ने 500 में से 481 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है. उन्हें 96 प्रतिशत अंक मिले हैं. फाल्गुनी बताती हैं कि उन्होंने मेहनत पूरी की थी लेकिन मेरिट लिस्ट में नाम आएगा ये कभी नहीं सोचा था. अपनी इस सफलता पर फाल्गुनी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनका और उनके पिता का भी सपना है कि वे आईएएस बनें. फाल्गुनी आईएएस बनकर मौजूदा शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: |