भोपाल। लोकसभा के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर जमकर उत्साह दिखाया है. सुबह 11 बजे तक प्रदेश की 9 सीटों पर 30.21 फीसदी मतदान हो चुका है. 2019 में सुबह 11 बजे तक 27.83 फीसदी मतदान हुआ था. प्रदेश में अभी तक सबसे ज्यादा मतदान सागर लोकसभा सीट की इछावर विधानसभा में 39.02 फीसदी मतदान हुआ. जबकि सिलवानी विधानसभा में सबसे कम 14.99 फीसदी मतदान हुआ. उधर तीसरे चरण में मतदान के दौरान गोली चल गई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि चुनाव आयोग के मुताबिक यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई.
वोट 11, दिखा रहे 50, घटना गलत
उधर गुना के चाचौंड़ा के पोलिंग स्टेशन 24 बादौद की वोटिंग मशीन में कुल डाले गए वोट से ज्यादा दिखाए जाने की घटना का चुनाव आयोग ने खंडन किया है. सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा था कि यहां 11 वोट डले हैं, जबकि वोटिंग मशीन में 50 दिखाई दे रहे हैं. चुनाव आयोग ने घटना को गलत बताते हुए कहा कि इस बूथ पर कुल 905 वोटर हैं, जिसमें से 295 ने अभी तक वोट डाले हैं.
मामले में कार्रवाई के निर्देश
उधर ग्वालियर के एक मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ग्वालियर के एक शख्स हुकुम वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाला. जिसमें उसने वोट डालने के बाद बताया कि उसने किस पार्टी को वोट दिया है. मामला सामने आने के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने वोट की गोपनीयता भंग किए जाने के तहत आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.