उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच आवाजाही शुरू - Kedarnath Yatra 2024

Kedarnath Yatra 2024 केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच आवाजाही शुरू हो गई है. साथ ही भारी वाहनों को भी उक्त मार्ग से ले जाया जा रहा है.

Kedarnath Yatra 2024
सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच आवाजाही शुरू (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 3:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है. अब आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहनों को भी गौरीकुंड जाने दिया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार तड़के आवश्यक सामग्री, खाद्य आपूर्ति एवं गैस सिलेंडर की गाड़ियों को गौरीकुंड भेजा गया. यातायात व्यवस्था सुचारू होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. साथ ही मौसम ठीक होने से लगातार बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं.

यात्रा मजिस्ट्रेट बोले मार्ग खोलना चुनौती थी:यात्रा मजिस्ट्रेट (एडीएम) संदीप ने बताया कि मुनकटिया से गौरीकुंड के बीच बाधित मार्ग सवारी गाड़ी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के लिए खुल गया है. वॉश आउट हुए मार्ग को यात्रा संचालित करने के साथ खोलना एक चुनौती थी, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कर्मचारियों ने रिकॉर्ड समय में सभी मार्ग दुरुस्त कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल गौरीकुंड की ओर से भी इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे. सभी के साझा सहयोग से यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है.

केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी (video-ETV Bharat)

31 जुलाई को आसमान से बरसी थी 'आफत':केदारनाथ धाम यात्रा का दूसरा चरण बड़े उत्साह और उमंग के साथ संचालित हो रहा है. देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. उधर, यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सभी विभाग तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. हालांकि मानसून सीजन में 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के कारण यात्रा एवं सड़क मार्ग लंबे समय तक प्रभावित रहे. सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्ग वॉश आउट हो गया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details