छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में एसएसबी और रुंगटा एजुकेशन फाउंडेशन के बीच समझौता, SSB परिवार के बच्चों को में मिलेगी मुफ्त शिक्षा - सशस्त्र सीमा बल

SSB and Rungta Education छत्तीसगढ़ के रुंगटा फाउंडेशन से सशस्त्र सीमा बल का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत एसएसबी परिवार के बच्चों को तकनीकी शिक्षा में मदद मिलेगी और उन्हें स्टडी में आसानी होगी. एसएसबी परिवार के बच्चों को यहां फ्री में एजुकेशन दिया जाएगा. Rungta Education Foundation

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 9:42 PM IST

रायपुर/ दुर्ग: सशस्त्र सीमा बल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ की संस्था रूंगटा एजुकेशन फाउंडेशन के साथ एक करार किया है. इस एमओयू के तहत एसएसबी के कर्मियों के बच्चों को हायर एजुकेशन में पढ़ाई के लिए यहां एडमिशन मिल सकेगा. इसके लिए कुल 50 सीटें एसएसबी परिवार के बच्चों के लिए रखे गए हैं. यह सीटें उन्हें मुफ्त प्रदान की जाएगी.

एमओयू पर दोनों विभागों के अधिकारियों के हस्ताक्षर हुए: एमओयू पर दोनों विभागों के अधिकारियों के हस्ताक्षर हुए हैं. एसएसबी की तरफ से एमओयू पर महानिरीक्षक प्रदीप कुमार और रुंगटा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष संतोष रुंगटा ने हस्ताक्षर किए. रूंगटा एजुकेशन फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित है.

"समझौते के अनुसार संस्थान ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्मी, सेवारत या सेवानिवृत्त एसएसबी कर्मियों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा. रुंगटा एजुकेशन संस्थान में प्रवेश शुल्क और सभी शैक्षणिक शुल्क माफ किए जाएंगे. संस्था छात्रावास और बोर्डिंग शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने पर सहमत हुई है.संस्था एसएसबी कर्मियों के बच्चों को सस्ती और रियायती फीस पर बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए बीएससी, एमएससी और एमएसडब्ल्यू जैसे पाठ्यक्रमों में छूट देगी": संतोष रूंगटा, रूंगटा एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष

"हमने अपने बल के कर्मियों को संस्थान में प्रवेश लेने और अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए यह एमओयू किया है. हमारे फोर्स के परिवारों ने भी इस करार की प्रक्रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा है. इस समझौते का उदेश्य उन बच्चों को हाई क्वालिटी एजुकेशन देना है. जिनके अभिभावक और पिता ने इस फोर्स में सेवा की और सेवा काल में शहीद हो गए.": प्रदीप कुमार, महानिरीक्षक, SSB

एसएसबी के बारे में जानिए: एसएसबी गृह मंत्रालय के आधीन आने वाला फोर्स है. यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है. एसएसबी की तैनाती नक्सल प्रभावित क्षेत्र और भारत के साथ लगने वाले दूसरे देशों की सीमा पर होता है. मुख्य रूप से नेपाल और भूटान के साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी एसएसबी को सौंपी गई है. इसकी स्थापना साल 1963 में हुई थी. मौजूदा दौर में एसएसबी 1751 किलोमीटर भारत-नेपाल की सीमा और 699 किमी भारत-भूटान की सीमाओं पर सेवा देने का काम कर रहा है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन, कब शुरु होंगे 10वीं 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम, जानिए

Education Loan : बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए ले रहे एजुकेशन लोन, जानें कौन सा बैंक रहेगा बेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details