भोपाल।लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत है, और इस समय देश में आम चुनाव हो रहे हैं. अपना सांसद चुनने के लिए हर कोई उत्साहित है. इसे लेकर हर वर्ग के लोगों का जोश हाई है. 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के चुनाव में वोटर्स का उत्साह देखने लायक था. मदतान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली. नेताओं, अभिनेता-अभिनेत्रियों से लेकर धर्म गुरुओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आज हम बात करते हैं कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की. क्या आप जानते हैं जया किशोरी कहां वोट डालने वाली हैं और किस पार्टी को सपोर्ट करेंगी? अगर नहीं जानते तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए.
यहां वोट डालेंगी जया किशोरी
जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था. लेकिन जया किशोरी का पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गहरा नाता है. दरअसल उनका परिवार कोलकाता में रहता है. जया किशोरी भी कोलकाता में ही मतदान करेंगी, कोलकाता में 1 जून को वोटिंग होगी. जया किशोरी का मानना है कि हर इंसान को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए. क्योंकि यह नागरिक की न सिर्फ जिम्मेदारी है, बल्कि यह आपका अधिकार है. इसके जरिये हम अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकते हैं. वहीं जया किशोरी किस पार्टी को वोट देंगी किसी सपोर्ट करेंगी, यह तो पता नहीं. लेकिन वह पीएम नरेंद्र मोदी की काफी इज्जत करती हैं.
Also Read: |