मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में अपहृत लड़की को बरामद करने और आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. ग्रामीणों के हमला में एक पीएसआई और चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया था. मोतिहारी पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. पूर्वी चंपारण जिला में अब पुलिस पर हमला करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए चिली ग्रेनेड और चिली स्प्रे से जिला के पुलिसकर्मियों को लैस किया जाएगा. जिसका डेमो वीडियो एसपी ने जारी किया है.
"सेल्फ डिफेंस के लिए जिला पुलिस के द्वारा चिली ग्रेनेड और चिली स्प्रे की खरीदारी की जाएगी. ताकि पुलिस पर जो हमले हो रहे हैं, उसे रोका जा सके. अगर ऐसी घटना घट जाती है तो दंगाई और असामाजिक तत्वों को तितर बितर करने में मदद मिलेगी."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी
अबतक 42 गिरफ्तारः बुधवार को पहाड़पुर थाना क्षेत्र हुए पुलिस टीम पर हमला को एसपी स्वर्ण प्रभात ने काफी गंभीरता से लिया है. जिला में अब तक पुलिस टीम पर जितने भी हमले हुए हैं, सभी मामलों में एक साथ गिरफ्तारियां शुरु की गयी है. सभी अनुमंडल क्षेत्रों से कुल 42 गिरफ्तारियां हुई है, जिनके उपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस टीम पर हुए हमला को देखते हुए एस ड्राइव चलाया गया.