बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दिनदहाड़े मर्डर, स्कूटी से बाजार जा रहे शख्स को गोलियों से भूना - MURDER IN MOTIHARI - MURDER IN MOTIHARI

MOTIHARI MAN WAS SHOT DEAD: मोतिहारी में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या कर दी. घटना पिपरा थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक रामायण साह अपने भतीजे के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही घेरकर अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी, पढ़िये पूरी खबर

दिनदहाड़े मर्डर
दिनदहाड़े मर्डर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 8:38 PM IST

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना इलाके में अपराधियों ने गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. रामायण साह नामक शख्स को अपराधियों ने उस समय गोली मारी जब वे अपने भतीजे विकास के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे.

पिता की मौत पर आए थे घरःघटना पिपरा थाना इलाके के बेदीबन मधुबन गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार रामायण साह रामायण साह नेपाल के काठमांडू में हार्डवेयर का बड़ा व्यवसाय करते थे. अपने पिता की मौत पर वो घर आए थे.शनिवार को उनके पिता का अंतिम संस्कार हुआ था. रविवार को वह स्कूटी से अपने भतीजा विकास कुमार के साथ बाजार जा रहे थे.

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोलीःबाजार जाने के दौरान बीच में बाइक सवार अपराधियों ने रामायण साह पर गोलियों की बौछार कर दी. रामायण साह को दो गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. फायरिंग के दौरान स्कुटी पर पीछे बैठा उनका भतीजा विकास किसी तरह से जान बचाकर भागने में सफल हुआ. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

पुलिस ने बरामद किया खोखाः हत्या की वारदात की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त की है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे चकिया डीएसपी ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"बेदीबन मधुबन के रामायण साह अपने पिता के क्रिया कर्म में आए थे.वह विकास नाम के एक युवक के साथ पिपरा बाजार स्कूटी से जा रहे थे,उसी दोरान एक बाइक पर सवार होकर अपराधी आए और उनको रोककर गोली मार दी.गोली चलने के समय विकास स्कुटी से कूदकर भाग गया और अपराधी गोली मारकर फरार हो गए.गोली लगने के बाद रामायण साह भी खेतों की ओर भागे.लेकिन आगे जाकर वह गिर गए.घटना की जांच की जा रही है."-सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी,चकिया

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने पड़ोसी के घर को फूंका, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची - Murder In Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details