बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने राधा मोहन सिंह को बताया पिता तुल्य, कहा- 'बेटे को एक मौका देकर देखें' - motihari lok sabha seat - MOTIHARI LOK SABHA SEAT

Motihari Lok Sabha Seat: पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से VIP प्रत्याशी डॉ. राजेश कुशवाहा ने भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को पिता बताया है. उन्होंने कहा कि राधा मोहन सिंह के लिए मैं उनके बेटे की तरह हूं. बेटा कभी पिता से अपनी तुलना नहीं कर सकता है. उनके इस बयान के बाद यह चुनावी लड़ाई को नया मोड़ मिल गया है.

मोतिहारी लोकसभा सीट
मोतिहारी लोकसभा सीट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 10:03 AM IST

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन की तरफ से वीआईपी उम्मीदवार डॉ. राजेश कुशवाहा मौजूदा सांसद राधा मोहन सिंह को टक्कर दे रहे हैं. लेकिन राजेश कुशवाहा ने इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान अपने भाषण में राधा मोहन सिंह को पिता बताते हुए खुद को बेटे की तरह बताया है. इतना ही नहीं, उन्होंने राधा मोहन सिंह से कहा कि एक बार अपने बेटे को मौका देकर देखें.

मोतिहारी में चुनावी जनसभा

'30 साल का काम 5 साल में होगा पूरा':मोतिहारी में इंडिया की बैठक में वीआईपी प्रत्याशी डॉ.राजेश कुमार ने कहा कि लोग अपने लिए टिकट मांगने जाते हैं, लेकिन पूर्वी चंपारण की जनता की मांग पर मैं प्रत्याशी बना हूं. जो काम पिछले तीस वर्षों में नहीं हुआ है, चुनाव जीतने के बाद मैं पांच वर्षों में अधूरे काम को पूरा करुंगा.

'चंपारण और मेरे अभिभावक हैं राधा मोहन सिंह': डॉ. राजेश कुशवाहा ने अपने विरोधी भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि 'वह चंपारण और मेरे अभिभावक हैं. मैं उनके बेटे की तरह हूं और पिता, पिता होता है. बेटा कभी पिता से अपनी तुलना नहीं कर सकता है, लेकिन मेरा काम होगा. मैं अपने विचार और विवेक से काम करुंगा.'

etv bharat gfx

मोदी सरकार पर साधा निशाना: बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. वहीं सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की विफलताओं को लोगों को बताने के लिए कहा गया. साथ ही देश में बढ़ रही महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति से लोगों को अवगत कराते हुए राजेश कुशवाहा के लिए विकास के मुद्दे पर वोट मांगने की बात कही गई.

मोतिहारी में चुनावी जनसभा

इंडिया गठबंधन की बैठक में बनी रणनीति: दरअसल टिकट मिलने के बाद इंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक मोतिहारी के एक होटल में आयोजित की गई. जिसमें वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुशवाहा के अलावा नरकटिया विधायक व पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, राजद जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, मेयर प्रीति गुप्ता और कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय समेत दर्जनों नेता व कार्यकार्ता मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने राजेश कुशवाहा को रिकॉर्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया.

etv bharat gfx

दोनों गठबंधन के बीच चुनावी जंग:बता दें कि पूर्वी चंपारण में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाला है. यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. यहां से इंडिया गठबंधन से वीआईपी की टिकट पर राजेश कुशवाहा एनडीए से भाजपा प्रत्याशी सह मौजूदा सांसद राधा मोहन सिंह को टक्कर देंगे. वर्ष 2009 से भाजपा के राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'बताशे के लिए मंदिर मत तोड़ना', BJP कैंडिडेट राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी में PM मोदी के नाम पर मांगा वोट - RADHA MOHAN SINGH'

जनता ने मेरे ऊपर जीत की मुहर लगा दी है', मोतिहारी पहुंचे पूर्वी चंपारण से VIP उम्मीदवार डॉ राजेश का दावा - East Champaran Lok Sabha seat

'मुकेश सहनी थैली और थैला के पीछे ना पड़कर निषाद भाई को दें टिकट'- राधामोहन सिंह की सलाह या तंज! - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details