मोतिहारीःपूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन की तरफ से वीआईपी उम्मीदवार डॉ. राजेश कुशवाहा मौजूदा सांसद राधा मोहन सिंह को टक्कर दे रहे हैं. लेकिन राजेश कुशवाहा ने इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान अपने भाषण में राधा मोहन सिंह को पिता बताते हुए खुद को बेटे की तरह बताया है. इतना ही नहीं, उन्होंने राधा मोहन सिंह से कहा कि एक बार अपने बेटे को मौका देकर देखें.
'30 साल का काम 5 साल में होगा पूरा':मोतिहारी में इंडिया की बैठक में वीआईपी प्रत्याशी डॉ.राजेश कुमार ने कहा कि लोग अपने लिए टिकट मांगने जाते हैं, लेकिन पूर्वी चंपारण की जनता की मांग पर मैं प्रत्याशी बना हूं. जो काम पिछले तीस वर्षों में नहीं हुआ है, चुनाव जीतने के बाद मैं पांच वर्षों में अधूरे काम को पूरा करुंगा.
'चंपारण और मेरे अभिभावक हैं राधा मोहन सिंह': डॉ. राजेश कुशवाहा ने अपने विरोधी भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि 'वह चंपारण और मेरे अभिभावक हैं. मैं उनके बेटे की तरह हूं और पिता, पिता होता है. बेटा कभी पिता से अपनी तुलना नहीं कर सकता है, लेकिन मेरा काम होगा. मैं अपने विचार और विवेक से काम करुंगा.'
मोदी सरकार पर साधा निशाना: बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. वहीं सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की विफलताओं को लोगों को बताने के लिए कहा गया. साथ ही देश में बढ़ रही महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति से लोगों को अवगत कराते हुए राजेश कुशवाहा के लिए विकास के मुद्दे पर वोट मांगने की बात कही गई.
इंडिया गठबंधन की बैठक में बनी रणनीति: दरअसल टिकट मिलने के बाद इंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक मोतिहारी के एक होटल में आयोजित की गई. जिसमें वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुशवाहा के अलावा नरकटिया विधायक व पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, राजद जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, मेयर प्रीति गुप्ता और कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय समेत दर्जनों नेता व कार्यकार्ता मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने राजेश कुशवाहा को रिकॉर्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया.