मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे को बरामद किया है.
मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर : मृतकों की शिनाख्त रोहित कुमार और उसकी मां जानकी देवी के रूप में हुई है. सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव का यह मामला है.घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आरपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए एक्शन में आ गई है.
पानी को लेकर विवाद में गोलीबारी : बताया जाता है कि पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी. इस घटना में मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को निजी अस्पताल ले गया. जहा से सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
गांव में कैंप कर रही है पुलिस :इधर, डबल मर्डर की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही खुद मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विक्रम सिहाग काफी संख्या में पुलिस बल को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गए. इधर वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरा पक्ष फरार हो गया है.
''अब तक की जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश का मामला सामने आया है. पुलिस जांच कर रही है. दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. जल्द मामले में खुलासा भी होगा. लोगों से कहा है कि कौन-कौन शामिल था इसकी जानकारी दें.''- विक्रम सिहाग, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर