दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मां ने बेटी को पढ़ने के लिए डांटा तो किताब छोड़ घर से हुई लापता, फिर पुलिस ने ऐसे लगाया पता - Scolded by Mother - SCOLDED BY MOTHER

Scolded by Mother in Delhi Cantt: दिल्ली कैंट से ये पूरा मामला सामने आया जहां 12वीं की कक्षा घर से लापता हो गई क्योंकि मां ने उसे पढ़ने के लिए डांटा था. पुलिस ने छात्रा को राजस्थान जाने वाली बस से सकुशल बरामद किया. छात्रा बोर्ड की परीक्षा से बचने के लिए मौसी के घर जा रही थी.

SCOLDED BY MOTHER
SCOLDED BY MOTHER

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 10:59 AM IST

नई दिल्ली:अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर कामयाब हो जाये, शायद इसलिए सभी मां बाप बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. कई बार जब बच्चे पढ़ाई से जी चुराने की कोशिश करते हैं तो मां बाप डांट भी देते हैंं. दिल्ली कैंट से खबर आई है कि मां ने बच्ची को पढ़ने के लिए डांटा तो बच्ची घर छोड़कर ही चली गई.

दिल्ली कैंट इलाके में एक 17 साल की छात्रा अचानक लापता हो गई. घरवालों ने छात्रा के लापता होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बिना किसी देरी के शिकायत मिलते ही छानबीन शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक छात्रा को पढ़ाई करने के लिए उसकी मां ने डांट दिया था, जिसके बाद वो अपनी बोर्ड की परीक्षा छोड़ कर अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकल गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने उसे परीक्षा से पहले ही ढूंढ निकाला.

पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 20 मार्च को दिल्ली कैंट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 17 वर्षीय छात्रा अपने घर से लापता है. एसआई मुकेश की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा की मां के बयान दर्ज किए. मां ने बताया कि उनकी बेटी केन्द्रीय विद्यालय-2 स्कूल, दिल्ली कैंट में पढ़ती है और वो 12वीं की छात्रा है. छात्रा 20 मार्च को दोपहर 12:15 मिनट से लापता थी.

पुलिस ने छात्रा के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वो ई-रिक्शा से घर जाने के लिए निकली थी. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को ढूंढा तो उसने बताया कि उसने छात्रा को सब्जी मंडी बाजार, सदर बाजार में छोड़ दिया था. टीम ने सदर बाजार से लेकर धौला कुआं तक कई सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि लापता लड़की धौला कुआं से राजस्थान रोडवेज की बस में चढ़ी थी. पुलिस ने बस चालक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया. चालक से संपर्क करने पर उसने पुलिस को बताया कि वो राजस्थान के शाहजहापुर पहुंच गया है और लापता नाबालिग लड़की अभी भी बस में बैठी है.

ये भी पढ़ें-सोनम वांगचुक के समर्थन में दिल्ली में रहने वाले लद्दाख के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, कही ये बात - Ladakh Students On Hunger Strike

इसके बाद टीम तुरंत राजस्थान के लिए रवाना हुई लापता लड़की को बस से सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में पीड़ित बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने उसकी पढ़ाई और घर में व्यवहार को लिये डांटा था. जिसके कारण उसने अपने परिवार में किसी को बताए बिना अपनी मौसी के घर जाने की योजना बनाई और वो राजस्थान के लिए निकल गई ताकि उसे परीक्षा न देनी पड़े.

दिल्ली कैंट में बरामद हुए 3 करोड़ रुपये

दिल्ली कैंट थाने की सुब्रोतो पार्क पुलिस ने 23 मार्च की रात चुनाव के लिए दिल्ली लाए जा रहे तीन करोड़ रुपए जब्त किए हैं. बताया जा रहा है ये पैसे गुरुग्राम से लाया जा रहा था और इसे शाहदरा इलाके में ले जाया जाना था. दिल्ली पुलिस शुरुआती जांच के बाद इसे हवाला की रकम बता रही है. पुलिस ने रकम के साथ 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो स्कूटी और तीन फोन भी बरामद किए है. मामले की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गई है, दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब आगे की जांच आयकर विभाग की टीम करेगी. पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि दिल्ली कैंट थाना एसएचओ विपिन कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम से दो स्कूटी पर हवाला की रकम आ रही है. पैसों को एनएच- 48 से लाया जाएगा. जिसके बाद हेडकॉन्स्टेबल ओमवीर, हंसराज और चौकी इंजार्च की टीम बनाई गई और कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में वेयरहाउस में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार - Fire Broke Out In Warehouse

ABOUT THE AUTHOR

...view details