नई दिल्ली:अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर कामयाब हो जाये, शायद इसलिए सभी मां बाप बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. कई बार जब बच्चे पढ़ाई से जी चुराने की कोशिश करते हैं तो मां बाप डांट भी देते हैंं. दिल्ली कैंट से खबर आई है कि मां ने बच्ची को पढ़ने के लिए डांटा तो बच्ची घर छोड़कर ही चली गई.
दिल्ली कैंट इलाके में एक 17 साल की छात्रा अचानक लापता हो गई. घरवालों ने छात्रा के लापता होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बिना किसी देरी के शिकायत मिलते ही छानबीन शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक छात्रा को पढ़ाई करने के लिए उसकी मां ने डांट दिया था, जिसके बाद वो अपनी बोर्ड की परीक्षा छोड़ कर अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकल गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने उसे परीक्षा से पहले ही ढूंढ निकाला.
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 20 मार्च को दिल्ली कैंट थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 17 वर्षीय छात्रा अपने घर से लापता है. एसआई मुकेश की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा की मां के बयान दर्ज किए. मां ने बताया कि उनकी बेटी केन्द्रीय विद्यालय-2 स्कूल, दिल्ली कैंट में पढ़ती है और वो 12वीं की छात्रा है. छात्रा 20 मार्च को दोपहर 12:15 मिनट से लापता थी.
पुलिस ने छात्रा के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वो ई-रिक्शा से घर जाने के लिए निकली थी. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को ढूंढा तो उसने बताया कि उसने छात्रा को सब्जी मंडी बाजार, सदर बाजार में छोड़ दिया था. टीम ने सदर बाजार से लेकर धौला कुआं तक कई सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि लापता लड़की धौला कुआं से राजस्थान रोडवेज की बस में चढ़ी थी. पुलिस ने बस चालक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया. चालक से संपर्क करने पर उसने पुलिस को बताया कि वो राजस्थान के शाहजहापुर पहुंच गया है और लापता नाबालिग लड़की अभी भी बस में बैठी है.