कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के पहले सेशन का परिणाम जारी किया है. इसमें 23 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. इसमें कोटा में बीते 2 सालों से कोचिंग कर रहे ईशान गुप्ता भी 100 परसेंटाइल लाकर टॉपर बने हैं. ईशान की मां मीनाक्षी गुप्ता ने बेटे की पढ़ाई के लिए अपनी कंपनी सेक्रेटरी की जॉब को छोड़ दी. मीनाक्षी बेटे के साथ कोटा में ही बीते 2 सालों से रह रहीं हैं. इसके बदौलत ईशान इस परीक्षा में अव्वल रहे.
ईशान की मां मीनाक्षी गुप्ता का कहना है कि वो शुरू से ही स्कूल में टॉपर था. वह मैथमेटिक्स ही नहीं बायोलॉजी में भी काफी अच्छे अंक लेकर आ रहा था. दसवीं तक उसने यह भी तय नहीं किया था कि उसे कौनसी फील्ड में जाना है. बता दें कि ईशान का परिवार मूलतः गुड़गांव रहता है. उनके पिता फरीदाबाद में कंपनी सेक्रेटरी के ऑफिस में कार्यरत हैं, जबकि मां मीनाक्षी लाखों का पैकेज छोड़कर उसके साथ ही कोटा में बीते 2 साल से रह रहीं हैं.
पढ़ें. जेईई मेन 2024 में पलक्ष गोयल रहे जयपुर सिटी टॉपर, 19 छात्रों के 99.9 परसेंटाइल
रिसर्च के फील्ड में काम करने का टारगेट:मीनाक्षी का कहना है कि कोटा का चुनाव इसलिए किया, क्योंकि यहां के कोचिंग से काफी अच्छे रिजल्ट्स आ रहे थे. यहां पर फैकल्टी काफी अच्छी है. यहां हमें परिवार की तरह रखा गया. दसवीं में भी ईशान के 97 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए थे. 2022 में वो 11वीं की पढ़ाई के लिए कोटा आ गया था. यहां उसने इंजीनियरिंग चुना और उसका टारगेट जेईई मेन और एडवांस्ड को क्रैक करना है. इसके बाद उसे मुंबई से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक करना है. आईआईटी के बाद उसका टारगेट रिसर्च के फील्ड में काम करने का है.